क्या होगा Imran Khan का? 3 अप्रैल तक के लिए लटकी है तलवार, पाकिस्तान में बड़े बवाल की आशंका!

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है और उस पर 3 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार का जाना तय माना जा रहा है. 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है और देखना यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से पूर्व क्रिकेटर इस्तीफा देते हैं या उन्हें पद से हटाया जाता है. इस बीच पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक सरगर्मियां और अटकलों का बाजार भी गर्म है. 

पाकिस्तान सेना के हाथ में चाबी!

विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव  पेश कर दिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने बताया है कि इस प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को वोटिंग प्रस्तावित है. बचे हुए चार से पांच दिनों में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अब तक तटस्थ खड़ी पार्टियों को अपने पक्ष में करने के लिए मशक्कत कर रही हैं. इमरान खान ने तो पंजाब में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार का इस्तीफा ले लिया है. बगावत की धमकी दे रहे पीएमएल-क्यू को राज्य की कमान सौंप दी है. इसके बावजूद माना जा रहा है कि इमरान की कुर्सी का आखिरी फैसला पाकिस्तानी सेना ही करेगी.

बहुमत के जादुई आंकड़े के लिए चाहिए 172 सांसद 

69 वर्षीय इमरान खान गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर कुछ सहयोगी दल गठबंधन से हटने का फैसला करते हैं तो उनकी सरकार गिर सकती है. पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीटीआई के 155 सदस्य हैं. इमरान की पार्टी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है.

सेना नहीं चाहती इमरान रहे सत्ता में 

पाकिस्तान की सत्ता में हमेशा सेना का दखल रहा है. एक वक्त में इमरान खान सेना के पोस्टर बॉय थे और पाक आर्मी की मदद से ही सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे हैं. हालांकि, सत्ता में आने के बाद इमरान की बढ़ती ताकत सेना को खास रास नहीं आई और आज वह आर्मी की ही आंखों में चुभने लगे हैं.

पाकिस्तान की राजनीति में चल रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप

तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपनी डगमगाती गद्दी को बचाने के लिए धार्मिक कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. उधर इमरान खान ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

विपक्ष के आरोपों का इमरान दे रहे हैं जवाब

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-आई) एवं अन्य दल शामिल हैं. इमरान खान ने सोमवार रात इस्लामाबाद में श्रीनगर राजमार्ग पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया है. इमरान खान अपनी रैलियों में जोर-शोर से अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं और पूर्ववर्ती सरकारों के भ्रष्टाचार का मामला उठा रहे हैं.