कंगाल पाकिस्तान के PM Imran Khan ने भरा 98 लाख रुपये टैक्स, देश में उठ रहे सवाल

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल है लेकिन पाक पीएम ने 98 लाख रुपये टैक्स भरा है. इतनी बड़ी रकम टैक्स में देने की वजह से उन पर सवाल भी उठ रहे हैं.

| Updated: Jan 05, 2022, 12:01 AM IST

1

पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी FBR ने टैक्स डायरेक्टरी 2019 की डिटेल जारी की है. इस डिटेल में ही यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान के पीएम ने साल 2019 में 98 लाख रुपये टैक्स के तौर पर दिए हैं. 

2

इतनी बड़ी रकम टैक्स में देने के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तानी पीएम की सालाना आमदनी कितनी थी. उनकी किन स्रोतों से आमदनी हुई. अचानक उनके टैक्स में इतना बड़ा उछाल क्यों आया है? साल 2017 में उन्होंने सिर्फ 1.03 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए थे. साल 2018 में यह बढ़कर 2.82 लाख रुपये हो गया. 2019 में यह कई गुना बढ़कर 98,54, 959 लाख रुपये पहुंच गया. 

3

एफबीआर डायरेक्टरी में साल 2019 में पाकिस्तान के सांसदों के टैक्स की सूचना सार्वजनिक की गई है. इतनी बड़ी रकम कर के तौर पर देने के बाद भी पाक पीएम सूची में 104वें नंबर पर हैं. पाकिस्तान में हर साल सांसदों के टैक्स चुकाने की खूब चर्चा होती है. 

4

पाकिस्तान की टैक्स डायरेक्टरी के अनुसार, साल 2019 में इमरान खान की कुल कमाई करोड़ों में थी. इसी वजह से उन्होंने 98 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए हैं.

5

एफबीआर की सूची में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सामान्य आय 3.89 करोड़ रुपये बताई गई है. पाक पीएम की अनुमानित आय 22.21 लाख रुपये है और कृषि आय 23.64 लाख रुपये बताई गई है.