पाकिस्तानी मॉडल ने कराया फोटोशूट, भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में एक मॉडल को फोटो शूट कराना भारी पड़ गया. भारत ने पाकिस्तान के उच्चायोग को तलब कर लिया.

| Updated: Dec 01, 2021, 05:28 PM IST

1

पाकिस्तानी मॉडल सुलेहा ने करतारपुर साहिब के सामने बिना सिर पर चुनरी रखे फोटोशूट कराया है. सिख समुदाय ने इसे गुरुद्वारे का अपमान मांगा है. सुलेहा ने लाल रंग का सूट पहना है और कैमरे के सामने बिना सिर ढंके नजर आई हैं. बैकग्राउंड में करतारपुर गुरुद्वारे का विशाल परिसर है. अब पूरे फोटोशूट को सिख समुदाय बेहद आपत्तिजनक बता रहा है.  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)

2

पाकिस्तान में कपड़ों के मशहूर ब्रांड मन्नत ने मॉडल सलेहा की तस्वीरों का विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया है. अब विज्ञापन पर भारत और पाकिस्तान के सिख समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी मॉडल के फोटोशूट को आपत्तिजनक बताया है. उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)

3

पाकिस्तान में कपड़ों के मशहूर ब्रांड मन्नत ने मॉडल सलेहा की तस्वीरों का विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया है. अब विज्ञापन पर भारत और पाकिस्तान के सिख समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी मॉडल के फोटोशूट को आपत्तिजनक बताया है. उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)

4

सिखों के सबसे बड़ी कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधंक समिति ने गुरुद्वारा परिसर के अंदर श्रद्धालुओं से अपील की है कि यहां एंटरटेनमेंट वीडियोज न शूट किए जाएं. कुच लोग टिकटॉक वीडियो बनाते पकड़े गए थे. चेतावनी के बाद भी एक फोटोशूट पर फिर हंगामा बरप गया है.  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)

5

पाकिस्तानी मॉडल सुलेहा ने सिख समुदाय की भावनाएं आहत होने पर माफी मांग ली है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मैंने एक तस्वीर इंट्राग्राम पर डाली थी. वह फोटो किसी भी शूट का हिस्सा नहीं था. मैं करतारपुर का इतिहास और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए वहां गई थी. मैं किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थी.'  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)

6

पाकिस्तानी मॉडल ने यह भी कहा है कि अगर किसी को लगता है कि मैंने उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की हैं, या किसी को लगता है मैंने उनके धर्म का अपमान किया है तो माफी चाहती हूं. मैंने देखा कि लोग तस्वीरें ले रहे थें. मैंने कई सिख लोगों की भी तस्वीरें खींची. मैंने इससे पहले ऐसा नहीं किया है. मैं सिखों की संस्कृति और धर्म का सम्मान करती हूं. मैं सभी सिख समुदाय से माफी मांगती हूं. ये तस्वीरें सिर्फ उस जगह की यादों को संजोने के लिए थीं, न उससे कम न उससे ज्यादा.  (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)