Iran-Israel: इस्लामिक क्रांति से पहले ऐसा दिखता था ईरान, लड़कियां पहनती थीं मॉडर्न ड्रेस, देखें PHOTOS

साल 1979 में ईरान में इस्लामी क्रांति हुई थी. इसके बाद देश इस्लामिक गणराज्य बन गया. ये शिया बहुल्य देश एक धार्मिक शासन के अधीन आ गया. रूहोल्लाह खुमैनी इस्लामिक ईरानी गणराज्य के पहले सर्वोच्च नेता बनें. तब से लेकर अब तक वहां हिजाब को अनिवार्य कर दिया गया है. महिलाओं की आजादी पर पाबंदी है. असहमतियों

आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 09, 2024, 07:10 AM IST

1

आपको बतातें चलें कि इस्लामी क्रांति से पहले ईरान में राजा का  शाह मोहम्मद रजा पहलवी शासन था. इनका कार्यकाल 1941 से 1979 तक का था. इनके दौर में देश बेहद आधुनिकता के दौर में थे. महिलाओं को अपने हिसाब के कपड़े पहनने की आजादी थी. उन दिनों ईरान के ऊपर वेस्टर्न कल्चर का बहुत बड़ा प्रभाव था. ईरान की राजधानी तेहरान में बड़े-बड़े इंटरनेशनल फैशन शोज होते थे.  

2

तुर्की में अतातुर्क कमाल पाशा की राह पर ही ईरान के रजा शाह भी अपने देश को एक आधुनिक राष्ट्र के तौर पर बदलना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कई सुधार भी किए.

3

अतातुर्क कमाल पाशा की भांति ही रजा शाह ने धार्मिक गतिविधियों को शासन के तहत लाने की कोशिश की. तुर्की की तरह से ही ईरान में सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगाया गाया.

4

साल 1942 में ईरान के तेहरान में मौजूद राजा का महल, इस तस्वीर में शाह मुहम्मद रजा पहलवी, उनकी पत्नी रानी फवज़िया और छोटी राजकुमारी शहनाज़ मौजूद हैं.

5

तुर्की में अतातुर्क कमाल पाशा की राह पर ही ईरान के रजा शाह भी अपने देश को एक आधुनिक राष्ट्र के तौर पर बदलना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कई सुधार भी किए.
 

6

इन सुधारों में एक फ़ारसी पहचान वाले एक ईरान का निर्माण किया गया, इन सुधारों में महिलाओं के हकों का विस्तार करने की भी बात शामिल थी. नतीजतन महिलाएं बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज जाने लगीं, और आधुनिक कपड़े पहनने लगीं.