PM Modi Gift For World Leaders: वाराणसी के कफलिंक से लेकर कश्मीरी कालीन, देखें पीएम ने G-7 समिट में किसे क्या तोहफा दिया

PM Modi Gifts For G-7 Leaders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी की चर्चा दुनिया भर में होती है. जी-7 समिट में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत तमाम दूसरे राष्ट्राध्यक्षों के लिए नायाब तोहफे चुने हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2022, 01:59 PM IST

1

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के लिए खास तौर पर वाराणसी के कफलिंक तैयार करवाए थे.वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी वाला ब्रोच और कफलिंक को खास तरह की नक्काशी से तैयार किया जाता है. दुनिया भर में यह नक्काशी लोकप्रिय है. 

2

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को डोकरा कलाकृति भेंट की है. यह कला छत्तीसगढ़ की है. मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की यह विशेष कलाकृति रामायण विषय पर आधारित है. कलाकृति में प्रमुख पात्र भगवान श्रीराम हैं जो लक्ष्मण, देवी सीता और भगवान हनुमान के साथ एक हाथी की सवारी करते हैं.

3

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को तोहफे में बनारस की जी-आई टैग वाली कला वाले लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया. इसे गूलर की लकड़ी पर बनाया गया है. गूलर की लकड़ी को विशेष तौर पर सुखाया जाता है ताकि किसी तरह की नमी न रहे और बहुत बारीकी से इसे आकार देने का काम किया जाता है.  

4

जापान के पीएम फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध काली मिट्टी के बर्तन गिफ्ट किए हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे में मुगलकाल से ही काली मिट्टी के ऐसे बर्तन बनाए जाते है. इन बर्तनों पर नक्काशी का बेहद बारीक काम किया जाता है जिसके लिए विशेष हुनर चाहिए और सालों के अभ्यास के बाद यह हुनर आता है. 
 

5

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को पीएम मोदी ने हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया है. यह कला यूपी के बुलंदशहर जिले में प्रसिद्ध है. इसमें बेस फॉर्म को हाथ से पेंट किया जाता है और 1200 डिग्री सेल्सियस पर तपाया जाता है. इस पर बेहद कुशलता से चित्रकारी का काम किया जाता है. 

6

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को तोहफे में कश्मीर का सिल्क कारपेट दिया है. कश्मीरी रेशम के कालीन मुख्य रूप से भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र में बनाए जाते हैं. पैटर्न में रंगों के सख्त कोड का इस्तेमाल किया जाता है और इसके धागों को हाथ से बुना जाता है. फिर चमकदार पॉलिश की जाती है. यह कालीन भारी ठंड और बर्फबारी में फर्श को गर्म रखता है

7

सेनेगल के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने मूंज बास्केट तोहफे में दिया है. सीतापुर के मूंज बास्केर और कॉटन दरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसे हाथ से बनाया जाता है और यह लोककला और शिल्प का बेहतरीन नमूना माना जाता है.