Modi in Japan: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जापान, भारतीय नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

Quad नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान पहुंच गए हैं. वह दो दिन की जापान यात्रा पर हैं.

Quad यानी चार देशों- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जापान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारत के प्रवासी नागरिक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और अपने प्रधानमंत्री का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.

जापान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

जापान के दौरे पर पहुंचे पीएम का स्वागत करने के लिए उनके समकक्ष फुमियो किशिदा एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट करके बताया कि वह जापान में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, वह भारतीय प्रवासियों और व्यापारियों से भी मिलेंगे.

'जय श्री राम' के नारों से स्वागत

जापान में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाकर पीएम का स्वाग किया. इन लोगों ने अपने साथ लिए पोस्टरों में पीएम मोदी को 'भारत मां का शेर' बताया. इतना ही नहीं, इन लोगों ने ऐसे पोस्टर भी ले रखे थे जिनमें लिखा था 'जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं.'

अपनों से खूब मिले प्रधानमंत्री

जापान में मौजूद भारतीयों को देखकर पीएम मोदी भी अभिभूत हो गए. बाद में वहां मौजूद बच्चों और लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की और उन्हें ऑटोग्राफ़ भी दिए. प्रधानमंत्री से मिलने आए ये बच्चे कुर्ता-पायजामा और साड़ी जैसे भारतीय परिधानों में तैयार हुए थे. 

जापानी बच्चे की हिंदी देख रुके पीएम मोदी

पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद भारतीय प्रवासियों के बीच एक जापानी बच्चा भी मौजूद था. बच्चे को हिंदी बोलता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चकित रह गए. उन्होंने बच्चे से पूछा,  'वाह! आपने कहां से हिंदी सीखी? आपको अच्छे से हिंदी आती है?' बता दें कि यह बच्चा भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का ऑटोग्राफ लेने के लिए इंतजार कर रहा था.

जो बाइडन से भी होगी पीएम मोदी की मीटिंग

जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड नेताओं की इस वार्ता से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम के साथ ही आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करने का अवसर भी प्राप्त होगा. इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने कहा है कि हम क्षेत्रीय घटनाक्रम और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद जारी रखेंगे.