trendingPhotosDetailhindi4003432

खुशहाल शादी के लिए Pope Francis ने दिए ये मंत्र, आप भी जान लें क्या हैं वो तीन बातें

पोप फ्रांसिस ने रविवार को शादी-शुदा जोड़ों के लिए एक पत्र जारी कर खुशहाल शादी के लिए 3 सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी में तनाव भी बढ़ा है.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 27, 2021, 09:43 AM IST

रविवार को कैथोलिक उत्सव के एक मौके पर पोप फ्रांसिस ने खास पत्र शादी-शुदा जोड़ों के लिए लिखा है. पोप ने कहा कि कोविड महामारी की वजह से परिवारों में तनाव बढ़ा है. ऐसे में खुशहाल शादी के लिए सभी जोड़ों को कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. जानें आप भी कि पोप ने कौन से 3 सुझाव दिए हैं.

1.पोप ने कहा, 'शादी टूटना दुखद है'

पोप ने कहा, 'शादी टूटना दुखद है'
1/5

पोप फ्रांसिस ने कहा कि शादी और रिश्तों में अलगाव बहुत दुखद होता है. विवाह का टूटना बहुत दुख देने वाला होता है. उन्होंने पत्र में स्वीकार किया कि कोविड महामारी की वजह से परिवारों में तनाव काफी बढ़ा है और इसका असर पारिवारिक रिश्तों पर भी पड़ा है.



2.शादी में माफ करने की दी सलाह 

शादी में माफ करने की दी सलाह 
2/5

पोप ने कहा, 'याद रखिए, माफी हर घाव को भर देती है. रिश्ते में पार्टनर की गलतियों के लिए उदार बनें और माफ करना सीखें.' उन्होंने यह भी कहा कि क्षमा वह गुण है, जिसे ईश्वर भी पसंद करते हैं.



3.'महिलाओं के अपराधी हैं शैतान'

'महिलाओं के अपराधी हैं शैतान'
3/5

पोप फ्रांसिंस ने एक इटैलियन टेलीवीजन प्रोग्राम में दिसंबर 2021 में कहा था कि जो पुरुष महिलाओं के खिलाफ हिंसा करते हैं वे लगभग शैतानी में शामिल होते हैं. दरअसल पोप ने एक महिला के संबंध में ये बातें कहीं थीं जिसे उसे पूर्व पति ने पीट दिया था.



4.महिला अधिकारों पर मुखर रहे हैं पोप

महिला अधिकारों पर मुखर रहे हैं पोप
4/5

कोरोना महामारी (COVID-19) की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी. पोप फ्रांसिस ने कई बार घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है, जो कई देशों में बढ़ गई है क्योंकि लॉकडाउन ने कई महिलाओं को पुरुषों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है.


 



5.पार्टनर को थैंक्यू बोलने की भी सलाह

पार्टनर को थैंक्यू बोलने की भी सलाह
5/5

पोप ने पत्र में लिखा कि एक रिश्ते में दोनों ही पार्टनर अपनी तरह से योगदान देते हैं. ऐसे में पार्टनर के लिए आभार जताना और थैंक्यू कहना भूलना नहीं चाहिए. 



LIVE COVERAGE