अमेरिका में मशहूर हस्तियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, Elon Musk बोले- मैं तो मोदी का फैन हूं

PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी ने अमेरिका में कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. इसमें कारोबारी, लेखक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्री भी शामिल रहे.

अमेरिका के राजकीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में कई हस्तियों से मुलाकात की. इसमें कई कंपनियों के मालिक, कारोबारी और तमाम अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल थे. टेस्ला और SpaceX जैसी कंपिनयों के मालिक एलन मस्क ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एलन मस्क ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. वह अपने देश में नई कंपनियों का स्वागत करते हैं इसलिए मैं उनका फैन हूं. बता दें कि पीएम मोदी ने Neil deGrasse Tyson, रे डेलियो, रॉबर्म थर्मन और नसीम निकोलस तलेब जैसी कई अहम शख्सियतों से भी मुलाकात की.

Paul Romer Meets Modi

मशहूर अर्थशास्त्री और नोबल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर पॉल रोमर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मुलाकात की. इस बैठक में भारत की डिजिटल यात्रा, आधार और डिजिलॉकर जैसी पहलों पर चर्चा हुई.

Neil deGrasse Tyson Meets PM Modi

अमेरिका के मशहूर एंथ्रोफिजिसिस्ट नील डीग्रेस टायसन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. वह एक जाने-माने लेखक भी हैं. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी किताब 'Space Chronicles' भी दी.

Ray Dalio Meets Modi

कारोबारियों और हस्तियों के इस प्रतिनिधिमंडल में मशहूर लेखक, निवेशक और Bridgewater Associates के सह-संस्थापक रे डेलियो भी पीएम मोदी से मिलने आए. पीएम मोदी ने उनसे आर्थिक सुधारों और कई प्रावधानों को कम किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की.

Nassim Nicholas Taleb Meets Modi

नसीम निकोलस तलबे मशहूर लेखक, बुद्धिजीवी और मैथमैटिकल स्टैटिसटीसियन हैं. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी किताब भी सौंपी. पीएम मोदी ने उनके योगदान के लिए उनकी जमकर तारीफ की.

Robert Thurman Meets Modi

रॉबर्ट थर्मन मशहूर बुद्धिस्ट स्कॉलर हैं. वह पीएम मोदी से मिलने के लिए एक दुशाला भी लेकर आए. बता दें कि थर्मन को भारत ने पद्म श्री से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने उनसे बौद्ध धर्म के मूल्यों और इसके प्रति वैश्विक चुनौतियों को लेकर चर्चा की.
 

Elon Musk Narendra Modi Meeting

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात खूब चर्चा में है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क पहले भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. इस बार उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं और हमेशा कंपनियों को निवेश के लिए मदद करते हैं. एलन मस्क ने कहा कि इन्हीं खासियतों की वजह से वह पीएम मोदी के फैन हैं.

Knowledge Partnership

पीएम मोदी अमेरिका के मशहूर शिक्षाविदों से भी मिले. इसमें कृषि, इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट भी शामिल थे. पीएम मोदी ने भारत की नई शिक्षा नीति के तहत द्विपक्षीय योगदान और सहयोग पर भी इन शिक्षाविदों के साथ चर्चा की.