अमेरिका में मशहूर हस्तियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, Elon Musk बोले- मैं तो मोदी का फैन हूं

PM Narendra Modi US Visit: पीएम मोदी ने अमेरिका में कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. इसमें कारोबारी, लेखक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्री भी शामिल रहे.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2023, 07:20 AM IST

1

मशहूर अर्थशास्त्री और नोबल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर पॉल रोमर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मुलाकात की. इस बैठक में भारत की डिजिटल यात्रा, आधार और डिजिलॉकर जैसी पहलों पर चर्चा हुई.

2

अमेरिका के मशहूर एंथ्रोफिजिसिस्ट नील डीग्रेस टायसन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. वह एक जाने-माने लेखक भी हैं. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी किताब 'Space Chronicles' भी दी.

3

कारोबारियों और हस्तियों के इस प्रतिनिधिमंडल में मशहूर लेखक, निवेशक और Bridgewater Associates के सह-संस्थापक रे डेलियो भी पीएम मोदी से मिलने आए. पीएम मोदी ने उनसे आर्थिक सुधारों और कई प्रावधानों को कम किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की.

4

नसीम निकोलस तलबे मशहूर लेखक, बुद्धिजीवी और मैथमैटिकल स्टैटिसटीसियन हैं. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी किताब भी सौंपी. पीएम मोदी ने उनके योगदान के लिए उनकी जमकर तारीफ की.

5

रॉबर्ट थर्मन मशहूर बुद्धिस्ट स्कॉलर हैं. वह पीएम मोदी से मिलने के लिए एक दुशाला भी लेकर आए. बता दें कि थर्मन को भारत ने पद्म श्री से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने उनसे बौद्ध धर्म के मूल्यों और इसके प्रति वैश्विक चुनौतियों को लेकर चर्चा की.
 

6

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात खूब चर्चा में है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क पहले भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. इस बार उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं और हमेशा कंपनियों को निवेश के लिए मदद करते हैं. एलन मस्क ने कहा कि इन्हीं खासियतों की वजह से वह पीएम मोदी के फैन हैं.

7

पीएम मोदी अमेरिका के मशहूर शिक्षाविदों से भी मिले. इसमें कृषि, इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट भी शामिल थे. पीएम मोदी ने भारत की नई शिक्षा नीति के तहत द्विपक्षीय योगदान और सहयोग पर भी इन शिक्षाविदों के साथ चर्चा की.