Ronald Reagan Birth Anniversary: एक्टर, तलाकशुदा राष्ट्रपति... अपनी तरह की अलग हस्ती

Ronald Reagan अमेरिका के लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक हैं. हॉलिवुड एक्टर से राष्ट्रपति बनने के सफर की मिसाल आज दशकों बाद भी दी जाती है.

| Updated: Feb 05, 2022, 08:29 PM IST

1

अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति नामचीन हार्वर्ड, येल जैसी यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं. रीगन इस लिहाज से अपवाद हैं और उन्होंने यूरेका कॉलेज से इकनॉमिक्स और सोशियोलॉजी की पढ़ाई की थी. पढ़ाई में वह औसत विद्यार्थी थे लेकिन खेल-कूद, एक्टिंग जैसी फील्ड में उनकी प्रतिभा स्कूल-कॉलेज के दिनों में सामने आई थी. 
 

2

रीगन के बारे में दिलचस्प बात है कि वह पहले एक्टर थे. उन्होंने करियर की शुरुआत रेडियो अनाउंसर के तौर पर करी और फिर फिल्मों में एक्टिंग करने लगे थे. उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. 1947 में स्क्रीन एक्टर गिल्ड के प्रेसिडेंट भी बने थे. बाद में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और टेक्सास के गवर्नर भी बने थे. अमेरिका की राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने से पहले उन्होंने बतौर गवर्नर अपनी सेवाएं दी थीं. 

3

रीगन ने जब अमेरिका की कमान संभाली थी तब देश भयानक महंगाई के दौर से गुजर रहा था. उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए Reaganomics थ्योरी को अपनाया था. अपने आर्थिक सलाहकारों के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था के लिए तैयार की गई योजना को रीगन और इकनॉमिक्स के जोड़ से रीगनॉमिक्स बनाया गया था. बतौर राष्ट्रपति उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन के लिए सप्लाई बेस्ड अर्थव्यवस्था पर जोर दिया था. टैक्स कट किए गए ताकि खरीद बढ़े और इससे रोजगार बढ़े और महंगाई पर नियंत्रण किया जा सके. अपनी योजना में वह काफी हद तक सफल हुए थे. हालांकि बड़े बजट घाटे की वजह से उनके आलोचक उन्हें निशाने पर लेते रहे थे. 

4

रीगन ने पहली शादी अभिनेत्री  जेन वायमन से की थी लेकिन दोनों का 1948 में तलाक हो गया था. उन्होंने दूसरी शादी नैंसी डेविस से की थी. इस शादी से रीगन के 2 बच्चे हैं. नैंसी की पहचान अमेरिका में एंटी ड्रग्स कैंपेन के लिए है. उन्होंने देश भर में ड्रग्स नहीं लेने के लिए जस्ट से नो कैंपेन चलाया था. 
 

5

 रोनाल्ड रीगन के कुछ आलोचक उनके बेहद धार्मिक और एस्ट्रोलॉजी में बहुत ज्यादा विश्वास करने की वजह से भी घेरते थे. रीगन का एस्ट्रोलॉजी में काफी यकीन था. उनके बारे में कहा जाता है कि वह ज्यादातर फैसले एस्ट्रोलॉजी को ध्यान में रखकर ही लेते थे. रीगन ने खुद कभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोला था लेकिन वह धार्मिक और ईश्वर में यकीन होने की बात खुलकर करते थे.