Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू, क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया?

जो बाइडन ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है जिसका लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव होगा.

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी डोनबास (Donbas) इलाके में सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है. व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी है कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह हमला पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी था.

क्यों किया है रूस ने हमला?

रूस के दावे को लेकर अमेरिका ने पहले ही चिंता जाहिर की थी कि रूस, यूक्रेन पर हमले को गलत तरह से जायज ठहराने की कोशिश करेगा. हमले के ऐलान के वक्त व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका (USA) और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल करने से रोकने और रूस की सुरक्षा को अनदेखा करने का आरोप लगाया. पुतिन ने साफ कहा है कि नाटो देश और अमेरिका रूस की सुरक्षा की गारंटी देने में फेल रहे हैं.

अपने हमले को जायज ठहरा रहे हैं पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से बढ़ते सैन्य खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है बल्कि क्षेत्र को सैन्य प्रभाव से मुक्त बनाना और अपराध करने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना है.

'दखल दी तो अंजाम होगा बुरा'

व्लादिमीर पुतिन ने नाटो और पश्चिमी देशों को आगाह किया है कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास  के ऐसे परिणाम होंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे. व्लादिमीर पुतिन के संबोधन के बीच कीव, खार्कीव, ओडेसा एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में बड़े धमाके की आवाज सुनी गई.
 

क्या नाटो देश और अमेरिका देंगे रूस का जवाब?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक पूर्व नियोजित युद्ध को चुना है, जिसका लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव होगा. इस हमले में लोगों की मौत और तबाही के लिए केवल रूस जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी एवं साझेदार एकजुट होकर एवं निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे. दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी. 

क्या ठनेगा तीसरा विश्व युद्ध?

व्लादिमीर पुतिन की सैन्य कार्रवाई पर अमेरिका का रुख बेहद साफ है कि वह इसे नहीं सहेगा. नाटो देश भी यूक्रेन की रक्षा के लिए पहल कर सकते हैं. यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाह रहा है लेकिन रूस का विरोध उसे रोक रहा है. नाटो देश यूक्रेन की रक्षा करना चाहते हैं. अमेरिका ने साफ कह दिया है कि दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी. अगर रूस अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो विश्व युद्ध छिड़ सकता है.

पुतिन ने क्यों दी है दुनिया को धमकी?

यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बीच, पुतिन ने दूसरे देशों को चेतावनी दी कि वे रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का प्रयास नहीं करें. पुतिन ने कहा है कि जो यह समझते हैं कि वे इस समय जारी घटनाक्रम में हस्तक्षेप कर सकते हैं, उनके लिये मेरी ओर से कुछ शब्द हैं. जो भी बाधा पहुंचाने का प्रयास करेगा, हमारे देश और लोगों के लिए खतरा पैदा करेगा, उन्हें यह जानना चाहिए कि रूस का जवाब तत्काल होगा और इसके परिणाम ऐसे होंगे जो इतिहास में नहीं देखा गए होंगे. पुतिन ने यूक्रेन के सैनिकों से तत्काल हथियार डालने और अपने घर लौटने की अपील की है.