Ukraine War: मारियुपोल में रूसी सैनिकों की एंट्री, आम नागरिकों की हो रही मौत, तबाह हो रहा शहर!
मारियुपोल शहर में रूसी सैनिक पहुंच गए हैं. लगातार एयर स्ट्राइक और बमबारी की वजह से शहर तबाह हो गया है.
यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम देनिसेंको ने कहा कि यूक्रेन और रूसी सेना ने मारियुपोल में अजोवस्टल आयरन प्लांट को लेकर लड़ाई लड़ी. देनिसेंको ने टेलीविजन पर कहा कि यूरोप में सबसे बड़े मेटल प्लांट्स में से एक वास्तव में नष्ट हो रहा है. मारियुपोल नगर परिषद ने इसके कुछ समय बाद दावा किया कि रूसी सैनिकों ने शहर के हजारों निवासियों ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को रूस में जबरन ट्रांसफर किया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि लोगों को कहां ले जाया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि मारियुपोल की सहायता करने वाली नजदीकी सेना पहले से ही दुश्मन की भारी ताकत के विरुद्ध संघर्ष कर रही थी. मारियुपोल का कोई सैन्य समाधान नहीं है. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार तड़के कहा कि मारियुपोल की घेराबंदी इतिहास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए युद्ध अपराध के रूप में दर्ज होगी.
युद्ध में रूसी सैनिकों की मौत के आंकड़े अलग-अलग हैं लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इस युद्ध में रूस के हजारों सैनिक मारे गए हैं. 2008 में जॉर्जिया के साथ युद्ध के दौरान पांच दिनों की लड़ाई में रूस के 64 सैनिकों की जान गई थी. अफगानिस्तान में 10 वर्षों में लगभग 15,000 और चेचन्या में लड़ाई के वर्षों में 11,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए.
युद्ध शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र के संगठनों ने 847 से अधिक नागरिकों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि वे मानते हैं कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 33 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से पलायन कर गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमी ज़ेलेंस्की अपने नागरिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि वह रूसी अत्याचार के खिलाफ नहीं झुकेंगे. (एपी इनपुट के साथ)