Ukraine पर रूस के हमले का 42वां दिन, वीरान हो गए कई शहर, तस्वीरें कह रहीं कहानीं, देखें

रूस के हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. बूचा शहर में लोगों की अधजलीं लाशें सड़कों पर नजर आ रही हैं.

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग के 42 दिन बीत चुके हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि राजधानी (Kyiv) में कम से कम 410 नागरिकों की लाशें इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं. कीव शहर को छोड़कर रूसी सेना जा चुकी है. दूसरे शहरों की भी यही कहानी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने तो यहां तक कहा है कि पीछे हटती रूसी सेना बारूदी सुरंगे छोड़कर जा रही है. बूचा (Bucha) में यह भी कहा जा रहा है कि यहां रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी नागरिकों के उत्पीड़न के लिए यातना कक्ष (Torture Chamber) बनाया है. युद्ध की भीषण और खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. देखें युद्ध के इतनों दिनों के बाद यूक्रेन में कैसे हालात हैं, तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं.

रूस के खिलाफ खड़ी हो गई है दुनिया

बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन में नागरिकों की हत्याओं पर रूस को घेरा और कई कड़े प्रतिबंधों के बारे में मसौदा तैयार किया है. राष्ट्रपति वोलोदिमी ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस अब युद्ध अपराध कर रहा है. ज़ेलेंस्की चाहते हैं कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों की क्रूरता पर दुनिया उन्हें दंडित करे.
 

सामूहिक कब्रगाहों का केंद्र बना है बूचा

यूक्रेन के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बुचा में 150 से 300 शवों को सामूहिक कब्रगाहों में रखा गया है. रूसी सैनिक यूक्रेन के आम लोगों को मार रहे हैं. बुचा शहर में बर्बरता की तस्वीरें अलग कहानी कह रही हैं. यूक्रेन को ऐसे जख्म लगे हैं जिससे बाहर यह देश कभी नहीं निकलेगा.

उजड़ गया है बूचा शहर

बूचा शहर से भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसी विभिषिका इस शहर ने कभी नहीं देखी थी. यूक्रेनी अधिकारी कह रहे हैं रूसी सैनिकों ने बर्बरता की है. पूरा शहर उजड़ गया है. रूस ने सभी आरोपों से इनकार किया है. (तस्वीर: PTI) 

मारियुपोल में जारी है त्रासदी

ब्रिटिश सैन्य खुफिया ने कहा कि यूक्रेन के शहर मारियुपोल में भारी लड़ाई और रूसी हवाई हमले जारी हैं. रूसी सैनिक अब भी यहां भीषण बमबारी कर रहे हैं. (तस्वीर: रॉयटर्स)

Luhansk के अधिकारी क्यों लगा रहे हैं गुहार?

लुहान्स्क के अधिकारी अपने नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि मानव गलियारों के रास्ते जब स्थिति ठीक हो तो तत्काल नागरिक बाहर निकलें. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था, जिसके बाद स्थितियां भयावह होती गईं. रूसी सैनिकों ने एक के बाद पूरे यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया.  डोबनास में रूसी सैनिक एक बार फिर इकट्ठे हो रहे हैं. (तस्वीर: रॉयटर्स)