Ukraine ने फिर लगाई भारत से मदद की गुहार, रूसी हमले में तबाह हो गया देश!

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी खत्म नहीं हुई है. यूक्रेन ने एक बार फिर अपील की है कि भारत यूक्रेन की मदद के लिए सक्रिय भूमिका निभाए.

| Updated: Apr 23, 2022, 08:17 AM IST

1

यूक्रेन के संस्कृति और सूचना मंत्री ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने शुक्रवार को भारत से मदद मांगी है. उन्होंने पश्चिमी देशों से रूसी तेल और गैस के निर्यात पर वास्तविक प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है. 

2

ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई कई दशक पहले यूरोप में एडोल्फ हिटलर की तुलना में अलग नहीं है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का लक्ष्य उनके देश पर पूरी तरह से कब्जा करना और इसकी पहचान को मिटाना है. 

3

ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा है कि भारत और यूक्रेन लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं. उन्होंने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022 को ऑनलाइन एड्रेस करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति है. मेरा मानना है कि एक स्वतंत्र देश में रहने के अधिकार के लिए यूक्रेन के लोग जिन लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ते हैं, वे भारतीय लोगों द्वारा भी साझा किए जाते हैं.

4

ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा, 'मैं बहुत आभारी रहूंगा अगर भारत युद्ध के इस समय में अधिक सक्रिय रूप से यूक्रेन का समर्थन कर सके.'
 

5

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग में भारत अपने तटस्थ रुख पर कायम है. ढाई महीने से ज्यादा वक्त तक चले इस युद्ध में भारत सिर्फ शांति की अपील कर रहा है. (सभी तस्वीरें Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)