Russia-Ukraine War: आज है भयंकर युद्ध का 12वां दिन, Putin ने जंग खत्म होने पर दिया बड़ा बयान

रूस लगातार यूक्रेन के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर रहा है लेकिन यूक्रेन अभी भी झुकने को तैयार नहीं है.

| Updated: Mar 07, 2022, 01:31 PM IST

1

खबरे हैं कि रूस ने कीव के पास के गांवों और कस्बों में बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा कर दिया है और अगले कुछ दिनों में रूस की सेना कीव पर कब्जा कर लेगी. ये दावा यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने किया है. उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको ने रविवार रात सरकारी यूक्रेनी टीवी से बात करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में एक महत्वपूर्ण लड़ाई होने की उम्मीद है.

2

पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी के फोन पर बात की है और रूस और यूक्रेन के बीच हो रही बातचीत को लेकर खुशी जताई है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता होने वाली है. वहीं पीएम मोदी ने जेलेन्सकी से भारतीय की सुरक्षित भारत वापसी के लिए यूक्रेन के सहयोग के लिए आभार जताया है. 

3

रूसी हमलों के कारण यूक्रेन में बढ़ती त्रासदी को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाटो और अमेरिका यूक्रेन की मदद के लिए यूक्रेन में मदद के लिए लड़ाकू विमान भेज सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नाटो देश रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

4

रूसी सेना यूक्रेन के परमाणु संयत्र पर हमला बोल रही है. वहीं रूस ने अब यूक्रेन के लुहान्सक में बने तेल डिपो में भीषण विस्फोट किया है. इसके साथ ही यहां आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक इस हमले में किसी की हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं रूसी सेना ने यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया है.

5

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस द्वारा  यूक्रेन पर हमले तभी रुकेंगे जब कीव में यूक्रेन रूसी सैनिकों पर सैन्य कार्रवाई बंद करेगा और मॉस्को द्वारा रखी गई शर्तों को मान लेगा. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति से 35 मिनट की बातचीत के बाद पीएम मोदी पुतिन से भी बातचीत करने वाले हैं.