Russia Ukraine War: रूस के हमले में यूक्रेन के 40 सैनिकों की मौत, देखिए तस्वीरें

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर मिसाइल से हमला किया है. कीव के अलावा रूस ने खार्कीव, निप्रो, मारियुपोल शहर पर भी हमला बोला है.

| Updated: Feb 24, 2022, 04:10 PM IST

1

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की. उन्होंने दावा किया इस कदम का मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. टेलीविजन पर एक संबोधन में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन से उत्पन्न खतरों के जवाब में रूस ने वहां एक विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का कदम उठाया है. उन्होंने अन्य देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के "ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे." 

2

रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव में सड़कों पर जाम की स्थिति नजर आई. लोग बाजारों की तरफ भाग रहे थे. दरअसल कीव के लोग खुद को घरों में कैद करने से पहले सामान स्टोर करना चाहते हैं. कीव में बड़ी  संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन की तरफ भागते नजर आए. इस दौरान शहर में हमले के सायरन बज रहे थे.

3

दुनिया के कई देशों के नेताओं ने रूसी आक्रमण की निंदा की जिससे बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और यह (हमला) यूक्रेन की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सकता है. वहीं, रूस के सैन्य हमले शुरू करने पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने देश में ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा की और नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है और देशभर में धमाके सुने गए हैं.

4

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले के बाद उनके देश ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश की सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और पश्चिमी देशों से रक्षा सहायता का भी अनुरोध किया है.

5

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘यूक्रेन के लिए एक भयावह दिन और यूरोप के लिए ‘काला दिन’ करार दिया. स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन पर "रूसी आक्रमण अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है. इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि जर्मनी, (रूसी) राष्ट्रपति के इस कृत्य की यथासंभव कड़ी निंदा करता है.