Russia-Ukraine War: आज है युद्ध का 10वां दिन, US ने जताई अभी और भीषण बर्बादी की आशंका
अमेरिका ने आशंका जताई है कि जब तक रूस यूक्रेन पर तब तक बमबारी करेगा जब तक सभी शहर आत्म समर्पण नहीं करेंगे.
| Updated: Mar 05, 2022, 11:01 AM IST
1
वहीं अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के साथ जंग के पहले हफ्ते में 500 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं और अभी हमले और भयावह हो सकते हैं. इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है.
2
रूसी सरकार ने अब अमेरिकी बिग टेक कंपनियों को निशाना बनाते हुए फेसबुक और ट्विटर (Facebook Twitter Ban) पर बैन लगा दिया है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रूसी कंपनियों के साथ भेदभावपू्र्ण रवैया अपनाने का आरोप है. वहीं फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूस ने अपने निर्णय से लोगों को विश्वसनीय जानकारी से वंचित कर दिया है. इसके अलावा NEXTA ने बताया है रूस ने You Tube को भी बैन कर दिया है.
3
यूक्रेन के खारकीव में रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है जिसके चलते यहां दहशत का माहौल है. ऐसे में अब यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों को अपना घर छोड़ बाहर जाने की सलाह दी है. खबरें हैं कि खारकीव में लगातार रूसी सेना यूक्रेनी सैन्य अड्डों को निशाना बना रही हैं.
4
यूक्रेनी नागरिकों को निशाना ना बनाने के रूस के दावों को यूक्रेन ने खारिज किया है. यूक्रेन का दावा है कि खारकीव में जिंदा बम मिले हैं जो कि नागरिकों के लिए ही बड़ा खतरा हैं. इसके अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने यूरोपीय लोगों से यूक्रेन की लड़ाई में चुप ना रहने का आह्वान किया है.
5
वहीं अमेरिका और नाटो के आश्वासन के बल पर सुपरपावर रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को नाटो से कोई मदद नहीं मिल रही है. नाटो ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन में 'नो फ्लाई जोन' को लागू नहीं कराएगा. नाटो के इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने नाटो के फैसले की आलोचना की है और कहा कि इससे अब रूस को यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बम बरसाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कीव में हूं और यूक्रेन छोड़कर नहीं जा रहा हूं.