Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से किया हमला, 821 सैन्य ठिकाने तबाह
रूस के हमले ने यूक्रेन की बुनियाद हिलाकर रख दी है. यूक्रेन की सेना भी रूस के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
| Updated: Feb 26, 2022, 03:33 PM IST
1
रूस के मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा है कि गुरुवार को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें 14 हवाई अड्डे और 19 सैन्य कमान केंद्र भी शामिल हैं.
2
रूस के हमले में 24 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली, 48 रडार, सात युद्धक विमान, सात हेलीकॉप्टर, नौ ड्रोन, 87 टैंक और आठ सैन्य जहाजें तबाह हो गई हैं.
3
रूसी सेना अभी तक नहीं बताया है कि यूक्रेन के कितने सैनिक मारे गए और रूस के कितने सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसकी सेना ने हजारों रूसी सैनिकों को मार डाला है. दोनों देशों में से किसी के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.
4
रूसी सेना ने दावा किया कि रूसी सेना ने अजोव सागर तट से लगभग 35 किलोमीटर दूर दक्षिणी शहर मेलितोपोल पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है और कहा कि रूस समर्थित अलगाववादियों ने डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.
5
रूस और यूक्रेन की बीच भीषण जंग जारी है. महाबली रूस से सीधी लड़ाई में यूक्रेन टक्कर दे रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूस के 3,500 सैनिक अब तक यूक्रेनी सेना ने मार गिराए हैं. सेना ने यह भी कहा है कि रूस के 14 एयरक्राफ्ट, 8 हेलीकॉप्टर और 102 टैंक यूक्रेन तबाह कर चुका है.