Russia Ukraine War: EU में जेलेंस्की, 'अंधेरों पर रोशनी की जीत...' मिला स्टैंडिंग ओवेशन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज यूरोपियन यूनियन में स्पीच दिया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है. भावुक स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया.
| Updated: Mar 01, 2022, 06:20 PM IST
1
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ओजस्वी शैली में अपना पूरा भाषण दिया है. इस दौरान वह बेहद भावुक ही हो गए. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेनी हैं, हम नहीं झुकेंगे और अपनी मातृभूमि, अपने स्वाभिमान और गरिमा के लिए लड़ेंगे, डटे रहेंगे. हमारी लड़ाई किसी को कुचलने के लिए नहीं अपनी स्वतंत्रता को बचाने की है और हम लड़ेंगे.
2
जेलेंस्की के भाषण की तारीफ सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी जमकर तालियां बजाईं. अपने भाषण के दौरान एक जगह वह भावुक भी हो गए थे. जेलेंस्की ने जब कहा कि हम लड़ रहे हैं क्योंकि हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं. अपने बच्चों के लिए और अपने पूर्वजों के बलिदान को जाया नहीं जाने देने के लिए लड़ रहे हैं. यह कहते हुए उनकी आंखें डबडबा गईं.
3
उन्होंने यूरोपियन यूनियन से साथ देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे साथ आप भी मजबूत होंगे. आपके पास मौका है कि आप हमें दिखाएं कि हम अकेले नहीं हैं. एक साथ मिलकर हम ज्यादा मजबूत हैं. ये सिर्फ यूक्रेन के लिए नहीं है, यह यूरोपियन संस्कृति और मूल्यों को बचाने के लिए है.
4
जेलेंस्की ने अपने भाषण की शुरुआत में संघर्ष में मारे गए लोगों, सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा कि मैं मिसाइल धमाकों, बमबारी के बीच अपनी बात कर रहा हूं. जब मैं यहां बोल रहा हूं तो संघर्ष जारी है, युद्ध चल रहा है. मैं सिर्फ इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं अपने देश की आजादी बचाना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की भाषा में जो कहा उसका मतलब होता है 'लॉन्ग लिव यूक्रेन'
5
यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए दिए भाषण में उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हमारे साथ आएं. हमारे साथ आएं और दिखाएं कि हम अकेले नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिलकर हम ये दिखा सकते हैं कि अंधेरों पर रोशनी की जीत होगी, युद्ध पर शांति की जीत होगी और मृत्यु पर जीवन की जीत होगी.