Ukraine Crisis: जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों को याद दिलाया 9/11, भावुक अपील पर मिला स्टैंडिंग ओवेशन

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूएस कांग्रेस को संबोधित किया. उनके भाषण की खासी तारीफ हो रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज यूएस कांग्रेस को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया था. इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आ रहे थे और अमेरिकी सांसदों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका सम्मान भी किया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भाषण के अंत में खास तौर पर प्रेसिडेंट बाइडेन से अपील की है. 

अमेरिका को याद दिलाया 9/11

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिकी संसद से और अधिक मदद की अपील की है. उन्होंने अमेरिकी सांसदों को पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की भी याद दिलाई. उन्होंने अमेरिकी सांसदों से खचाखच भरे हॉल में कहा कि हमें आपकी मदद चाहिए. आपने पर्ल हार्बर और 9/11 जैसी त्रासदी देखी है. आप जानते हैं कि विध्वंस की पीड़ा और त्रासदी महान होती है. उन्होंने यूक्रेन की तबाही का एक वीडियो भी सांसदों के साथ साझा किया था.

अमेरिका से भावुक अपील कर मांगी मदद, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

यूक्रेन संकट के दौरान जेलेंस्की विश्व के सामने एक मजबूत इरादे और जुझारू नेता के तौर पर उभरे हैं. दुनिया भर में उनकी तारीफ हो रही है. यूएस संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आपकी मदद की जरूरत है. हम जानते हैं कि आपकी सहानुभूति हमारे साथ है. आपने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और जो वाजिब है. उनके भाषण के समाप्त होने पर अमेरिकी सांसदों ने काफी देर तक तालियां बजाईं. जवाब में डबडबाई आंखों के साथ उन्होंने हाथ उठाकर अभिवादन किया.

इमोशनल अपील में बोले, 'पैसे से ज्यादा जरूरी शांति है'

अमेरिकी संसद भवन परिसर में सीधे प्रसारण वाले अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका को रूसी सांसदों पर अवश्य ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए.  रूस से आयात रोक देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि आर्थिक आधार और आय महत्वपूर्ण है लेकिन शांति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमारे लिए, हमार आने वाली पीढ़ियों के लिए.

अमेरिका से मिल सकती है और मदद

माना जा रहा है कि बाइडेन प्रशासन जल्द ही यूक्रेन के लिए अतिरिक्त मदद और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ऐसी रिपोर्ट भी है कि जेलेंस्की जल्द स्पेन की संसद को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही, वह अन्य देशों की महत्वपूर्ण संस्थाओं तक अपील पहुंचा सकता है.

बाइडेन के लिए खास तौर पर अंग्रेजी में दिया संदेश

जेलेंस्की ने पूरा संबोधन यूक्रेनी में ही दिया था और ट्रांसलेटर अनुवाद कर रहे थे. हालांकि बाइडेन के लिए खास संदेश देते हुए उन्होंने अंग्रेजी में कहा, 'विश्व का नेता होने का अर्थ है आप विश्व शांति का भी नेतृत्व करेंगे.' इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से विश्व हित और शांति के लिए फैसला लेने की अपील की थी.