रिटायर मेजर आदिल राजा ने अपने यूट्यूब चैनल सोल्जर स्पीक्स (Soldier Speaks) में दावा किया है कि कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस और मॉडल पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख (General Qamar Javed Bajwa) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ (Ex ISI Chief Faiz Hameed) के लिए काम कर रही थीं. ये दोनों अफसर इन्हें हनी ट्रैप की तरह इस्तेमाल कर पाकिस्तानी राजनेताओं को ब्लैकमेल कर रहे थे. करीब 3 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल पर आदिल राजा का यह एक्सप्लोसिव व्लॉग पब्लिश होते ही वायरल हो गया. हालांकि आदिल राजा ने किसी एक्ट्रेस का सीधा नाम नहीं लिया, बल्कि उन्होंने नाम की जगह MH, MK, KK, SA जैसे इनीशियल्स ही शेयर किए, लेकिन नेटीजन्स ने इन इनीशियल्स से एक्ट्रेसेस के नाम मेहविश हयात (Mehwish Hayat), माहिरा खान (Mahira Khan), कुबरा खान (Kubra Khan) और सजल अली (Sajal Aly) होने का अंदाजा लगाया है.
2
सजल अली को जब इस आरोप के लिए इंटरनेट पर ट्रोल किया गया तो उन्होंने मजबूती से विरोध किया. उन्होंने राजा के वीडियो का नाम नहीं लिया, लेकिन एक क्रिप्टिक नोट ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि यह बेहद दुखद है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत होता जा रहा है. किसी के चरित्र पर कीचड़ उछालना इंसानियत और पाप का सबसे गंदा रूप है. कुबरा खान और मेहविश ने भी आदिल राजा के इस दावे पर उनकी आलोचना की है. कुबरा खान ने तो 3 दिन में सबूत पेश नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे दी है. माहिरा ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
3
पाकिस्तान में जाना-माना नाम बन चुकीं सजल अली बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन हैं. वे कई बार बॉलीवुड कलाकारों के साथ सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. इतना ही नहीं वे श्रीदेवी के निधन से पहले उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम (MOM)' में उनकी बेटी के रोल में दिखाई दे चुकी हैं.
4
सजल अली भारतीय फैंस के बीच तब ज्यादा पॉपुलर हो गई थीं, जब उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से एकतरफा प्यार करने का पब्लिकली ऐलान कर दिया था. सजल और आर्यन की कुछ तस्वीरें भी एकसाथ सामने आई थीं. हालांकि इस दावे पर खान परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया था, लेकिन सजल को जमकर पब्लिसटी मिली थी.
5
लाहौर में 17 जनवरी, 1994 को जन्मी सजल खान ने साल 2009 में एक कॉमेडी सीरियल नादानियां से एक्टिंग करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी मिली थी सीरियल महबूबाबाद की मालकिन से. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के घर-घर में पहचाना जाने लगा था. वह कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं.