Heart Emoji भेजने पर इस देश में लगा बैन, जेल और 20 लाख जुर्माने की सजा

वॉट्सऐप पर यूजर्स इमोजी का बैन खूब करते हैं लेकिन सऊदी अरब में इस पर भी सख्ती लागू कर दी गई है. हार्ट इमोजी भेजने पर बैन लगा दिया गया है.

| Updated: Feb 16, 2022, 08:23 PM IST

1

सऊदी अरब में व्हाट्सएप पर लाल दिल वाली इमोजी भेजने पर जेल हो सकती है. ऐसा करने पर 20 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है.अगर मैसेज पाने वाला पुलिस से शिकायत कर दे तो जुर्माना और सजा मिल सकती है. सऊदी के एक साइबर एक्सपर्ट ने यह जानकारी स्थानीय मीडिया को दी है. सऊदी कानून के मुताबिक, अगर भेजने वाले को दोषी पाया जाता है, तो उसे 2-5 साल की जेल हो सकती है. इसके अलावा भेजने वाले पर एक लाख सऊदी रियाल का जुर्माना भी हो सकता है. भारतीय रुपये में यह राशि 2000000 से भी अधिक है.

2

सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर लाल दिल वाला इमोजी भेजने को  उत्पीड़न की श्रेणी में अपराध माना गया है. ऑनलाइन चैटिंग के दौरान अगर किसी तस्वीर या इमोजी को लेकर पाने वाले ने केस दायर कर दिया तो यह उत्पीड़न अपराध की श्रेणी में आएगा. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में ऑनलाइन उत्पीड़न, अश्लीलता जैसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है.

3

सऊदी अरब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए बेहद सख्त कानून हैं. लाल दिल वाली इमोजी पाने वाले की मर्जी के बिना भेजने को भी यौन उत्पीड़न की श्रेणी में माना गया है. सऊदी प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया यूजर्स को सामने वाले की भावनाओं को जाने बिना उसे लाल दिल वाली इमोजी भेजने से बचना चाहिए.

4

सऊदी में धार्मिक आधार पर पहले से ही कई सख्त कानून लागू हैं. वहां महिलाओं को लंबी लड़ाई के बाद ड्राइविंग का अधिकार मिला है. अभी भी देश में महिलाओं के बाहर निकलने पर पर्दा, यात्रा करते हुए पुरुषों के साथ रहने और सोशल मीडिया इस्तेमाल, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं की भीगादारी को लेकर कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. 

5

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को किसी दो लोगों की बातचीत में जबरन दखल देने, या भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इमेज या इमोजी शेयर करने के खिलाफ सख्त चेतावनी भी दी गई है. सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर पहले से ही सऊदी में सख्त कानून हैं.