Saudi Crown Prince के ऐसे आलीशान शौक, 56 करोड़ की बर्थडे पार्टी, 360 करोड़ का यॉट

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद पूरी दुनिया में पार्टी प्रिंस के नाम से मशहूर हैं. उनकी जिंदगी और आलीशान शौक के भी चर्चे होते हैं.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की लाइफस्टाइल वाकई में किंग साइज है. उनके आलीशान शौक और महंगी पार्टियों की चर्चा दुनिया भर की मैगजीन और अखबारों में होती है. क्राउन प्रिंस के शौक इतने शाही हैं कि उनकी बर्थडे पार्टी में भी शकीरा और जेनिफर लोपेज जैसे कलाकार परफॉर्म करते हैं. 

पेरिस में है दुनिया के सबसे महंगे बंगलों में से एक 

क्राउन प्रिंस ने 2015 में 57 एकड़ का बंगला खरीदा था. इस बंगले की अनुमानित कीमत उस वक्त 21 लाख करोड़ रुपये बताई गई थी. यह बंगला दुनिया के सबसे महंगे बंगले में गिना जाता है. यहां प्रिंस कभी-कभार छुट्टी मनाने आते हैं लेकिन रख-रखाव पर हर साल करोड़ों खर्च करते हैं.

किम कार्दर्शियन को एक रात के बदले ऑफर किए थे करोड़ों

साल 2016 में किम कार्दर्शियन के पति ने 53 मिलियन डॉलर कर्ज की बात कबूली थी. उस वक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्राउन प्रिंस ने कहा था कि वह उनकी समस्या दूर कर सकते हैं. उन्होंने किम को एक रात के बदले 10 मिलियन ऑफर भी किए थे. कई नारीवादी संगठनों ने उस वक्त उनके इस बयान को आपत्तिजनक भी बताया था.

360 करोड़ का सुपर लग्जरी यॉट

प्रिंस ने कुछ साल पहले 360 करोड़ रुपये में एक सुपर लग्जरी यॉट खरीदा था. इस यॉट में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं. क्राउन प्रिंस ने यह यॉट रूस के एक बिजनेसमैन से खरीदा है.

बर्थडे पार्टी में परफॉर्म कर चुकी हैं शकीरा

क्राउन प्रिंस की बर्थडे पार्टी हर साल काफी लैविश होती है. उनकी पार्टी में दुनिया की जानी-मानी हस्तियां परफॉर्म कर चुकी हैं. शकीरा, जेनिफर लोपेज से लेकर और कई मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया है. मालदीव में 2015 में क्राउन प्रिंस ने एक रात की बर्थडे पार्टी में 56 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे. इस पार्टी में गंगन फेम पीएसवाई और शकीरा ने परफॉर्म किया था. यह पार्टी इतनी महंगी और लैविश थी कि इसकी चर्चा अमेरिकी अखबारों में भी की गई थी.

आलीशान कार, महंगी नस्ल के घोड़े और ऊंट के शौकीन

क्राउन प्रिंस के शौक बेहद शाही हैं. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. इसके अलावा, उन्हें मंहगी नस्ल के घोड़े, ऊंट और महंगे दुर्लभ पक्षियों का कलेक्शन रखने का भी शौक है.