SpaceX Starship: इंसानों को मंगल ग्रह की सैर कराएगी स्टारशिप, टली लॉन्चिंग, एलन मस्क के प्रोजेक्ट में कहां अटका रोड़ा?

SpaceX ने अपने रॉकेट स्टारशिप की लॉन्चिंग रोक दी है. फ्यूल भरने में दिक्कतें आई थीं, जिसकी वजह से एलन मस्क का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रुक गया.

SpaceX ने रॉकेट में फ्यूल भरने में आई दिक्कत की वजह से अपने महत्वाकांक्षी मिशन के पहली लॉन्चिंग रोक दी है. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट Starship की लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई है. एलन मस्क और उनकी कंपनी ने मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी मुहाने से लगभग 400 फुट के स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी. 

40 सेकेंड पहले टली रॉकेट की लॉन्चिंग

पहले चरण के बूस्टर में एक वाल्व अटक जाने की वजह से उलटी गिनती 40 सेकंड पहले रोक दी गई थी. प्रक्षेपण नियंत्रक समय पर जमे हुए वाल्व को ठीक नहीं कर सके और लॉन्चिंग टालनी पड़ी.
 

लॉन्चिंग प्रोजेक्ट की टेस्टिंग में नहीं बैठा था कोई इंसान

लॉन्चिंग की इस कोशिश में कोई व्यक्ति या उपग्रह रॉकेट के साथ नहीं था. कम से कम बुधवार तक प्रक्षेपण का कोई और प्रयास संभव नहीं हो पाएगा. प्रक्षेपण रुकने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'आज बहुत कुछ सीखा.' यह प्रोजक्ट एलन मस्क के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में शुमार है.
 

चंद्रमा और मंगल पर सैर कराएगी स्टारशिप

कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को पहले चंद्रमा पर और बाद में मंगल ग्रह पर भेजने के लिए स्टारशिप के इस्तेमाल की योजना बना रही है. 
 

बड़ी संख्या में लॉन्चिंग देखने आए थे लोग, लगा झटका

सोमवार को, दर्शकों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और इसके बजाय साउथ पैडर आइलैंड पर लगभग छह मील दूर एक समुद्र तट पर लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी. 
 

लॉन्चिंग टलने पर क्या बोले दर्शक?

अर्नेस्टो और मारिया कैरन ने लॉन्चिंग के लिए लिए पांच और सात साल उम्र की अपनी दो बेटियों के साथ टेक्सास से दो घंटे की ड्राइव की. मारिया कैरन ने प्रक्षेपण प्रयास रद्द किये जाने के बाद कहा, 'मैं उदास हो गयी. बच्चे दुखी हो गए. ज्यादातर लोग इस मिशन की लॉन्चिंग को दोबारा देखने नहीं आ सकेंगे. यही वजह है कि लोग लॉन्चिंग टलने से उदास हैं. ( इनपुट- AP, तस्वीरें साभार: SpaceX)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.