पहले चरण के बूस्टर में एक वाल्व अटक जाने की वजह से उलटी गिनती 40 सेकंड पहले रोक दी गई थी. प्रक्षेपण नियंत्रक समय पर जमे हुए वाल्व को ठीक नहीं कर सके और लॉन्चिंग टालनी पड़ी.
2
लॉन्चिंग की इस कोशिश में कोई व्यक्ति या उपग्रह रॉकेट के साथ नहीं था. कम से कम बुधवार तक प्रक्षेपण का कोई और प्रयास संभव नहीं हो पाएगा. प्रक्षेपण रुकने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'आज बहुत कुछ सीखा.' यह प्रोजक्ट एलन मस्क के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में शुमार है.
3
कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को पहले चंद्रमा पर और बाद में मंगल ग्रह पर भेजने के लिए स्टारशिप के इस्तेमाल की योजना बना रही है.
4
सोमवार को, दर्शकों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और इसके बजाय साउथ पैडर आइलैंड पर लगभग छह मील दूर एक समुद्र तट पर लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी.
5
अर्नेस्टो और मारिया कैरन ने लॉन्चिंग के लिए लिए पांच और सात साल उम्र की अपनी दो बेटियों के साथ टेक्सास से दो घंटे की ड्राइव की. मारिया कैरन ने प्रक्षेपण प्रयास रद्द किये जाने के बाद कहा, 'मैं उदास हो गयी. बच्चे दुखी हो गए. ज्यादातर लोग इस मिशन की लॉन्चिंग को दोबारा देखने नहीं आ सकेंगे. यही वजह है कि लोग लॉन्चिंग टलने से उदास हैं. ( इनपुट- AP, तस्वीरें साभार: SpaceX)