यूरोप के कई देशों ने Covid 19 को मान लिया फ्लू जैसा, स्पेन ने मास्क और वैक्सीन की पाबंदी हटाई

यूरोपीय देश अब कोरोना को लेकर पहले जैसी सख्ती नहीं दिखा रहे हैं. स्पेन ने आधिकारिक तौर पर मास्क और वैक्सीन पर लगाई अनिवार्य पाबंदी को अब हटा दिया है.

| Updated: Jan 16, 2022, 03:11 PM IST

1

शोधकर्ताओं ने इससे बचने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान रखने की सलाह दी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करना इससे बचने के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में यह जरूरी है कि हाथों की सफाई की अहमियत को नजरअंदाज ना किया जाए. अल्कोहल युक्त हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाए. 

2

कोविड-19 को लेकर बहुत से यूरोपीय देश अब सख्ती कम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह बीमारी भी अब सामान्य फ्लू की ही तरह है. इसके साथ जीने का अभ्यास सबको करना होगा.

3

यूरोपीय देश धीरे-धीरे वैक्सीन को भी स्वैच्छिक बना रहे हैं. आयरलैंड और स्पेन में वैक्सीन को स्वैच्छिक कर दिया गया है. दूसरे यूरोपीय देश भी पाबंदिया हटाने के संकेत दे रहे हैं.

4

स्पेन के प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इसमें लोगों को अस्पताल में रखने की जरूरत भी बहुत कम ही दिख रही है. हमें अब यह मानने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह महामारी अपने अंतिम स्वरूप की ओर जा रही है.