Texas School Shooting: गम-आंसू और गुस्से में डूबा अमेरिका, बाइडेन बोले- 'कब चेतोगे?'

Texas News: अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दहला दिया है. गन कल्चर के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिख रहा है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2022, 10:30 PM IST

1

टेक्सास गोलीबारी में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं. राष्ट्रपति बाइडन और हिलेरी क्लिंटन ने दुख जताया है.एक प्राइमरी स्कूल में 18 साल के युवक ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर 21 लोगों की जान ले ली. मृतकों में 19 बच्चे व दो शिक्षक हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है.
 

2

बॉस्केटबॉल कोच स्टीव केर की एक स्पीच वायरल हो रही है. उन्होंने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह दुख और पीड़ा में है. मैच और खेल पर कोई बात नहीं कहेंगे. इसके बाद स्टीव केर ने कहा, 'मैं थक चुका हूं लोगों को संवेदनाएं देते हुए, मैं चुप रहते हुए थक चुका हूं. अब बहुत हो गया है, यहां 50 सीनेटर्स हैं जो गन कल्चर के मुद्दे पर एक कानूनके लिए साइन नहीं कर रहे हैं. मैं आप लोगों से पूछता हूं कि यह तबतक चलेगा. क्या लोग अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, जब ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.' अब तक उनके वीडियो के व्यू मिलियन में हैं.
 

3

राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए चार दिन के शोक का एलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब एक्शन का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा, 'भगवान के नाम पर आखिर कब हम गन कल्चर के खिलाफ एकजुट होंगे?'उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बच्चों के लिए, अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए, हमें इसे रोकना होगा. 

4

हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस है. इसी इलाके का रहने वाला था. हमलावर बंदूकधारी ने सबसे पहले अपनी दादी को निशाना बनाया था. इसके बाद उसने 19 बच्चों को गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि हमलावर पिछले काफी वक्त से बहुत तनाव में था. उसके सोशल मीडिया पोस्ट भी इस ओर संकेत कर रहे हैं.

5

स्कूल में हुई इस गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को आहत कर दिया है. अमेरिका के अलग-अलग शहरों और इलाकों में बच्चों के लिए प्रार्थना और शांति सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. नम आंखें और प्रार्थनाएं भी जाने वाले मासूमों के गम को कभी कम नहीं कर पाएंगी. 

6

अमेरिका में गन कल्चर विवाद पिछले कुछ सालों से जारी है. कई सामाजिक संगठन टेक्सास शूटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हथियार रखने और इनकी खरीद को प्रतिबंधित किए जाने की मांग करते रहे हैं. स्कूल में हुई गोलीबारी ने एक बार फिर लोगों का गुस्सा सामने ला दिया है. अमेरिका के कई शहरों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.