India के औसत आकार के गांव से भी छोटे हैं ये देश! एक की तो महज नौ हजार है आबादी
आपने अपने जीवन में कई बड़े और शक्तिशाली देशों के बारे में सुना और देखा होगा.
| Updated: Jan 27, 2022, 02:08 PM IST
1
प्रशांत महासागर के पश्चिम में स्थित इस देश की जनसंख्या 21,977 के करीब है. इसके साथ ही 340 द्वीपों से मिलकर बना इस देश का क्षेत्रफल 459 वर्ग किलोमीटर है. इस जगह को तीन हजार साल पहले Filipino से विस्थापित लोगों ने बसाया था.
2
दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में 100 से अधिक छोटे द्वीपों वाला तुवालू देश दुनिया के सबसे अलग-थलग स्थित देशों में से है. इस देश की कुल जनसंख्या 11,097 के करीब है. यहां की 50% जनसंख्या इसकी राजधानी Funafuti में बसती है.
3
माल्टा भूमध्य सागर में स्थित सात द्वीपों का एक समूह है. इस देश का क्षेत्रफल मात्र 316 वर्ग किलोमीटर है. साथ ही यहां की जनसंख्या चार लाख के आसपास है. 1964 में आजाद हुए माल्टा पर अलग-अलग दौर में रोमन, फ्रेंच और ब्रिटिश लोगों ने राज किया है.
4
यह देश महज 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. साथ ही यह दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश है. इस देश की आबादी करीब नौ हजार है. 60-70 के दशक में इस देश की मुख्य आय फास्पेट माइनिंग से होती थी लेकिन अधिक दोहन की वजह से यह खत्म हो गया. यहां नारियल का उत्पादन खूब होता है.
5
वेटिकन सिटी के बारे में हर कोई जानता है. यह दुनिया का सबसे छोटा देश है. महज 100 एकड़ में फैला यह देश चारों तरफ से रोम से घिरा हुआ है. इस छोटे से देश में मात्र 1.27 किलोमीटर की एक रेल लाइन भी है जो दुनिया का सबसे छोटा रेलवे सिस्टम है.
6
मोनाको केवल 499 एकड़ में फैला है लेकिन छोटा राष्ट्र शब्दों से परे भव्य है आप राष्ट्र की सुंदरता से दंग रह जाएंगे.
7
सैन मैरिनो का क्षेत्रफल 61.2 वर्ग किमी है. देश की जनसंख्या तकरीबन 33000 लोगों की है. सैन मैरिनो की अर्थव्यवस्था काफी हद तक वित्त, उद्योग, सेवाओं और पर्यटन पर निर्भर करती है. इस खूबसूरत देश के प्रमुख आकर्षण इसके चट्टान-शीर्ष महल हैं जो जादुई दिखते हैं.