Tonga में ज्वालामुखी फटने से जलजला, सुनामी का अलर्ट, Hawaii में भी बना बाढ़ का खतरा
प्रशांत द्वीप के टोंगा देश के पास समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी फटने के बाद आस-पास के इलाकों के लिए सुनामी अलर्ट है. लोगों को राहत कैंप भेजा जा रहा है.
| Updated: Jan 15, 2022, 11:59 PM IST
1
दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने यूएस वेस्ट तटीय क्षेत्र के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया है. एजेंसी के अनुसार, टोंगा में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद अमेरिका के हवाई (Hawaii) राज्य में बाढ़ की स्थिति बन गई है.
2
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि 2.7 फीट (83 सेमी.) की सुनामी लहरों को टोंगा की राजधानी नुकु'आलोफा में देखा गया है. अमेरिकी समोआ की राजधानी पागो पागो में 2 फीट की लहरें देखी गई हैं. लहरें काफी शक्तिशाली थीं और नुकसान का सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं.
3
सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इनमें दिख रहा है कि समुद्री लहरें घरों तक पहुंच गई हैं. शहर के बहुत से हिस्सों में पानी भी भर गया है.
4
समुद्र में ज्वालामुखी फटने और उसके बाद आए जलजले की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. लोग इस प्राकृतिक आपदा के टल जाने की दुआ भी मांग रहे हैं.
5
सुनामी की वजह से देश के कई हिस्सों में बिजली संकट हो गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है. कम्युनिकेशन, यातायात व्यवस्था के साथ पूरा जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.