यूक्रेनी सैनिकों ने दिखाए तेवर, पस्त पड़ी रूसी सेना, Kiev-चेर्निहाइव से लौट रहे सैनिक!

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कीव और चेर्निहाइव से रूसी सैनिक लौट रहे हैं. युद्ध में यूक्रेनी सैनिकों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है.

रूस (Russia) जैसी महाशक्तिशाली सेना भी यूक्रेन (Ukraine) पर पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाई. रूसी सैनिक कीव (Kiev) और चेर्निहाइव (Chernihiv) से लौट रहे हैं. 30 मार्च को यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़्यानिक (Olexandr Motuzyanyk) ने कहा कि रूस मध्य और उत्तरी यूक्रेन से सेनाएं हटा रहा है. कीव और चेर्निहाइव के कुछ हिस्सों से रूसी सैनिक वापस लौट रहे हैं. यूक्रेनी सैनिकों के आगे रूसी सेना का मनोबल अब टूटता नजर आ रहा है.

लौटने लगीं रूसी सेनाएं, बढ़ा यूक्रेनी सैनिकों का हौसला

ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़्यानिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने यह गौर किया है कि रूसी सेनाएं कीव और चेर्निहाइव से लौट रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि रूस दोबारा इन शहरों में हमले तेज कर सकता है. वहीं यक्रनी सैनिकों का हौसला भी बढ़ा है.

दोबारा हमला कर सकती है रूसी सेना

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की बड़े पैमाने पर वापसी नहीं हुई है. मोटुज़्यानिक ने कहा है कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव के खिलाफ अपने आक्रमण को फिर से शुरू कर सकती है. रूसी सैनिकों को इन इलाकों में बड़ा नुकसान हुआ है, ऐसे में रूस नए सैनिकों को यहां लाकर एक बार फिर युद्ध तेज कर सकता है.

रूस ने कहा है कि प्रमुख शहरों से हटेंगे सैनिक

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि रूस ने कीव और चेर्निहाइव में सैन्य गतिविधियां कम की जाएंगी.
 

टूट रहा है रूसी सैनिकों का मनोबल!

रूस पर चौतरफा दबाव बढ़ रहा है. दुनियाभर के कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने भी रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. नाटो देश और पश्चिम के कई दिग्गज देशों ने यूक्रेन को बड़ी आर्थिक और सैन्य मदद दी है. ऐसे में रूस वैश्विक तौर पर अलग-थलग पड़ गया है. यही वजह है कि अब रूसी सैनिकों का मनोबल टूट रहा है. जितनी आसान जंग रूस समझ रहा था, उससे कहीं ज्यादा भीषण तरीके से यूक्रेनी सेना ने हमला किया है. यूद्ध में हजारों की संख्या में रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूस को इस जंग से हासिल कुछ भी नहीं हो रहा है. ऐसे में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही युद्ध खत्म होगा.

कुछ हिस्सों में जारी है रूस की बमबारी

यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसके देश के पूर्वी हिस्से में रूसी सेना ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रूस ने खारकीव के दक्षिण में इजयूम के पास अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ा दी है. यह भी कहा गया कि पूर्वी दोनेस्क इलाके में रूसी बलों ने बमबारी और हमले तेज कर दिए हैं.