सड़क पर लाशें, घर बने कब्रिस्तान, आंखों में आंसू...Bucha की तस्वीरें देख दुनिया बोली- मर गई इंसानियत

बूचा में बने चर्च भी कब्रिस्तान नजर आ रहे हैं. सड़कों पर लाशें हैं. यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शहर को कब्रगाह बना दिया है.

यूक्रेन (Ukraine) का बूचा शहर कब्रिस्तान में तब्दील होता नजर आ रहा है. जगह-जगह लाशों की ढेर लगी है, घरों में लोग अपनों की लाशें दफना रहे हैं और दमतोड़ रहे हैं. ऐसी गंभीर मानवीय त्रासदी हाल के दिनों में कभी देखने को नहीं मिली थी. उत्तरी यूक्रेन में आम नागरिकों की हत्याओं ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. पहले से ही युद्धग्रस्त यूक्रेन और तबाह हो गया है. 40 से ज्यादा दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है. 

चर्च भी बन गए हैं कब्रिस्तान

यूक्रेन ने कहा है कि बुचा शहर के चर्च भी कब्रिस्तान बन गए हैं. एक चर्च में 150 से 300 शव रखे गए हैं. वहां सामूहिक कब्रें बनाई जा रही हैं. यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया है. रूस ने इन आरोपों को खारिज किया है. रूस के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत ने सुरक्षा परिषद को बताया कि रूसी सेना नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है.
 

बुचा में आई है भीषण त्रासदी

बूचा (Bucha) शहर ने ऐसी गंभीर मानवीय त्रासदी कभी नहीं देखी थी. शहरों में जगह-जगह लोग चीख रहे हैं. कुछ लाशों के चेहरे विकृत नजर आए, तो कहीं अलग-अलग लाशों के चीथड़े सड़कों पर बिखरे नजर आ रहे हैं. जगह-जगह लाशें जली हुईं हैं तो कहीं जलते घर नजर आ रहे हैं. लोग घरों में ही अपनों की लाशें दफन कर रहे हैं. 
 

गलियों में बिखरी हैं लाशें

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग सड़कों पर पड़ी लाशों को दफना रहे हैं. कुछ लाशों को प्ले ग्राउंड के पास दफनाया जा रहा है.  बूचा शहर में मारे गए कुछ नागरिकों के सिर का उपरी हिस्सा गायब है तो कुछ लोगों की आंखों गायब हैं. गलियों में लाशें बिखरी हुई हैं. कुछ घायल हैं जो खून से लथपथ पड़े हैं. 
 

'इस्लामिक स्टेट से कम बर्बर नहीं रूसी सेना'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि रूसी बलों द्वारा की गई ज्यादतियां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कृत्यों से अलग नहीं हैं. उन्होंने रूसी सैनिकों को युद्ध अपराध करने के मामले में न्याय के दायरे में लाने की खातिर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की. 

'बूचा में चुन-चुनकर लोगों को गोली मार रहे रूसी सैनिक'

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं रूसी बलों के कब्जे से हाल में मुक्त कराए गए कीव के पास स्थित बूचा शहर से कल लौटा. वहां एक भी ऐसा अपराध नहीं है, जो हुआ नहीं हो. रूसी बलों ने हमारे देश की सेवा करने वाले हर व्यक्ति की चुन-चुन कर और जानबूझकर हत्या की.

आतंकवादी संगठनों से अलग नहीं रूसी सैनिक: ज़ेलेंस्की

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिकों ने बर्बरता की है. उन्होंने कहा कि यह कुछ इलाकों पर कब्जा करने वाले दाएश जैसे आतंकवादी संगठनों से अलग नहीं है. यह काम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सदस्य द्वारा किया जा रहा है, जो आंतरिक एकता, सीमाओं और देशों को नष्ट कर रहा है.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम एक ऐसे देश से निपट रहे हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो को मरने के अधिकार में बदल रहा है. यह वैश्विक सुरक्षा के पूरे ढांचे को कमजोर करता है. यह उन्हें दंड के बच निकलने की अनुमति देता है. 

बूचा की तस्वीरें देखकर रो पड़ी दुनिया

यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में रूसी सैनिकों की बर्बरता की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. बूचा में सड़कों पर लाशें दिख रही हैं. खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी है. रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा तथा कठोर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली इकाई को लाशों के ढेर की 20 मिनट की वीडियो फुटेज दिखाते हुए रूसी आक्रमण को रोकने की अपील भी की है. दुनिया कह रही है कि यूक्रेन में इंसानियत की मौत हो रही है. आक्रमण अब भी नहीं थमा है.