Mariupol में फेल हो गई रूस की धमकी, यूक्रेन ने कहा- मरेंगे लेकिन सरेंडर नहीं करेंगे

यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि मारियुपोल में यूक्रेनी सेनाएं सरेंडर नहीं करेंगी. रूसी सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है.

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही भीषण जंग और तेज हो गई है. ब्लैक सी (Black Sea) में अपना युद्धपोत (War Ship) गंवाने के बाद रूस ने अपने तेज कर दिए हैं. रूसी सेना (Russian Troops) ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) को पूरी तरह अपने कब्जे में लेने की कोशिश में जुटी है. यूक्रेन ने सरेंडर करने से पूरी तरह इनकार कर दिया है.

सरेंडर नहीं करेगा यूक्रेन

रूसी सेना ने रविवार को एक विशाल स्टील प्लांट को तबाह कर दिया है. दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल में के लिहाज से यह जगह बेहद जरूरी थी. रूस ने यूक्रेनी सैनिकों से सरेंडर करने को कहा लेकिन सैनिकों ने इनकार कर दिया.
 

आखिरी सांस तक जारी रहेगी लड़ाई

यूक्रेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि मारियुपोल में उनके सैनिक डटे रहेंगे और आखिरी सांस तक रूस का सामना करेंगे. 

क्या है रूस की धमकी?

रूसी सेना ने मारियुपोल में तैनात यूक्रेनी सेना से कहा कि अगर अपने हथियार डाल देते हैं, तो उन्हें उनके जीवित रहने की गारंटी दे दी जाएगी. रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से रविवार को कहा गया कि यूक्रेनी सैनिक केवल तभी बच सकते हैं, जब वे सरेंडर कर दें. 
 

रूस का संदेश- जो लड़ेगा- वह मरेगा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जो यूक्रेनी सैनिक प्रतिरोध जारी रखेंगे, उनका खात्मा तय है. यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने कहा कि हम इस युद्ध में जीत के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे. यूक्रेन कूटनीति के जरिए युद्ध समाप्त करने को तैयार है लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है. 
 

मारियुपोल में जारी है भीषण संघर्ष

यूक्रेन के उप रक्षामंत्री हन्ना मालयार ने मारियुपोल को यूक्रेन की रक्षा करने वाली ढाल के रूप में बताया. उन्होंने कहा कि मारियुपोल पर रूस के हमले के बावजूद यूक्रेनी सेना वहां डटी हुई है. यूक्रेन में लड़ाई अंत तक जारी रहेगी. 

क्यों मारियुपोल हथियाना चाहता है रूस?

रूस मारियुपोल पर कब्जा करना चाहता है. अगर रूस ऐसा करता है तो उसके कॉरिडोर का विस्तार हो जाएगा. रूसी सैनिकों को डोनबास तक जाने का मौका मिल जाएगा. रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक न यूक्रेन न हार माना है न रूस ने जीत का ऐलान किया है. (तस्वीरें यूक्रेन के आधिकारिक रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल  Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)