Ukraine-Russia War : युद्ध के मैदान में यूक्रेनी फ़ौजी जोड़े की अनूठी शादी

यूक्रेन की राजधानी कीव में छिड़े युद्ध के मध्य एक फौजी जोड़े ने शादी की. देखिए इस शादी की तस्वीरें...

डीएनए हिंदी : यूक्रेन तबाहियों के दौर से गुज़र रहा है. लगातार नागरिकों  के मौत की ख़बर आ रही है मगर इन सबके बावजूद ज़िंदगी जीने का जज़्बा ख़त्म नहीं हो पाया है. लगातार बमबारी झेल रहे कीव शहर में 6 मार्च को एक जोड़े ने ब्याह रचाया. यूक्रेन की ओर से युद्ध लड़ रहे इस जोड़े की शादी कई मायनों में बेहद अनूठी और ख़ूबसूरत रही. दूल्हा और दुल्हन दोनों पारम्परिक पोशाकों की जगह फौजी यूनिफॉर्म में थे. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ बम-धमाकों के शोर के बीच कीव का यह फौजी जोड़ा शादी की रस्में निभा रहा था.  दुल्हन लीज़ा फिलिमोनोवा और दूल्हा वलेरी फिलिमोनोव दोनों ने यूक्रेन की ओर से युद्ध लड़ने के लिए वालंटियर किया है. उनकी इस शादी में कीव के मेयर विटाली क्लिट्सचको के साथ-साथ कई पत्रकार भी शामिल हुए थे.

यूक्रेनी मनोबल का प्रतीक रही यह शादी

संघर्ष के पलों में जीवन को स्वीकृत करने की कोशिशों के रूप में दर्ज यूक्रेन की यह शादी बेहद चर्चा में रही. यूक्रेन के मेयर ने इस शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि ज़िन्दगी चलती रहती है और  लोगों का प्यार युद्ध लड़ने में मदद करता है. गौरतलब है कि एक-आध हफ़्ता पहले तक यूक्रनी नागरिकों के युद्ध में शामिल होने का कोई प्लान नहीं था.

बेटी ने वीडियो पर देखी शादी

 लीज़ा फिलिमोनोवा और वलेरी फिलिमोनोव की 18 साल की बेटी उनकी शादी वीडियो कॉल पर देख रही थीं. पारम्परिक रस्मों में फौजी तड़के के साथ निभाई गई इस शादी के गवाह कई अन्य सैनिक भी बने. एक रस्म जिसमें दुल्हन के सर पर क्राउन रखा जाता है, उसमें किसी सैनिक ने हेलमेट रखा.

बढ़ते ख़तरे के बीच ख़ुशी का बहाना

जब यह शादी हो रही थी रूसी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही थी. फिलिमोनोवा एक अस्थाई मंडप तक चलकर आईं. उन्होंने फौजी यूनिफॉर्म के ऊपर ब्राइडल क्राउन पहन रखा था. उनकी स्लीव पर टेरिटोरियल डिफेन्स फ़ोर्स का येलो आर्मबैंड बंधा हुआ था. फरवरी में युद्ध थोपे जाने के बाद पहली बार यह जोड़ा एक दूसरे से मिल रहा था. दुल्हन ने कहा कि "इस मौक़े पर इससे अपार ख़ुशी तो नहीं मिल रही पर हां, हम बेहतर ज़रूर महसूस कर रहे हैं. "

अनूठी शादी की अनूठी बधाई

पति-पत्नी को बधाई देने के लिए साथियों ने एक हाथ में गुलाब और एक हाथ में बंदूकें पकड़ रखी थी.यह पूरा उत्सव देशभक्ति के जोश से भरा हुआ था. शादी की रस्मों के बीच साथी सैनिकों ने लगातार 'ग्लोरी टू द फ़ैमिली! ग्लोरी टू यूक्रेन! ग्लोरी टू नेशन! यूक्रेन अबव ऑल' का नारा लगाया.