ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, विश्व युद्ध की तैयारी हो गई शुरू?

यूक्रेन के राष्ट्रपति इन दिनों ब्रिटेन पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और किंग चार्ल्स 3 से मुलाकात की है.

रूस और यूक्रेन के युद्ध की शुरुआत से ही पश्चिम के देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं. इसी बात से रूस और चिढ़ता आया है. पश्चिमी देशों की मदद के चलते ही यूक्रेन ने रूस को अभी तक कड़ी टक्कर दी है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फ्रांस और ब्रिटेन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साफ शब्दों में कहा है कि फ्रांस हमेशा यूक्रेन के साथ खड़े हैं. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की है. इन मुलाकातों को नए सिरे से शक्ति प्रदर्शन और एकजुटता की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को भी संबोधित किया.

France with Ukraine

जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया कि यूक्रेन, फ्रांस को हमेशा अपने साथ माने.

Zelensky Meets King

ब्रिटेन पहुंचे वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स 3 से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे. किंग चार्ल्स ने भी गर्मजोशी से जेलेंस्की का स्वागत किया. दोनों ने रूस-यूक्रेन के युद्ध और ब्रिटेन के सहयोग को लेकर चर्चा की.

Germany Stands with Ukraine

जेलेंस्की ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और इमैनुएल मैक्रों के साथ संयुक्त मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके एकजुटता दिखाई.

Rishi Sunak Welcomes Zelensky

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी गर्मजोशी के साथ जेलेंस्की का स्वागत किया. वह जेलेंस्की के साथ हथियार देखने भी पहुंचे. ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जीत यूक्रेन की होगी और यूके लगातार उसकी मदद करता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूके हमेशा यूक्रेन का अभिन्न मित्र रहेगा.

Zelensky in British Parliament

अपने इसी दौरे पर जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अब कभी कोई युद्ध नहीं होगा लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि आगे के युद्धों में मानवता को ध्यान में रखा जाएगा और इंसान के हितों की रक्षा जरूर की जाएगी.'