trendingPhotosDetailhindi4000623

कहीं चेहरे पर फेस पेंटिंग तो कहीं घोड़े पर आती हैं दुल्हन, देखिए अजब-गजब लुक

शादी की ड्रेस के नाम पर आपको लाल जोड़ा याद आता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के अलग-अलग कोने में दुल्हनों को किस अंदाज में सजाया जाता है.

  •  
  • |
  •  
  • Nov 29, 2021, 04:39 PM IST

कहीं दुल्हन के चेहरे पर पेंटिंग की जाती है तो कहीं सालों पहले शुरू हो जाती है बेटी के शादी के जोड़े की तैयारी.

1.जापान में पहना जाता है मोनसुकी हाओरी हकामा

जापान में पहना जाता है मोनसुकी हाओरी हकामा
1/10

इस ड्रेस को बनाने के लिए मूल रूप से किमोनो का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ स्ट्राइप्स वाले हकामा ट्राउजर और हाओरी ओवरकोट पहना जाता है. सिर पर भी एक फैंसी हैट जैसा कुछ पहना जाता है.



2.घाना में बहुत रंगीन होते हैं शादी के कपड़े

घाना में बहुत रंगीन होते हैं शादी के कपड़े
2/10

यहां पारंपरिक तरीके से होने वाली शादियों में रंगीन कपड़े पहने जाते हैं. हर परिवार दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग पैटर्न का कपड़ा चुनता है फिर उसी से दोनों की ड्रेस बनाई जाती है. 



3.मंगोलिया में दील कहलाती है दुल्हन की ड्रेस

मंगोलिया में दील कहलाती है दुल्हन की ड्रेस
3/10

मंगोलिया के लोग शादी में दील पहनते हैं. यह ड्रेस सदियों से वहां पहना जा रहा है. इसमें उनके देश की विविधता और संस्कृति की झलक नज़र आती है.



4.कजाकिस्तान में साउकेले पहनती है दुल्हन

कजाकिस्तान में साउकेले पहनती है दुल्हन
4/10

पारंपरिक कजाकिस्तानी शादी में सिर पर एक टोपी पहनती हैं. इससे एक दुपट्टा जुड़ा होता है. कहा जाता है कि परिवार वाले बेटी की शादी के लिए काफी पहले से इस ड्रेस को बनाना शुरू कर देते हैं.



5.ट्रेडिशनल और हटके वेडिंग ड्रेस

ट्रेडिशनल और हटके वेडिंग ड्रेस
5/10

इस ड्रेस की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपए होती है. बेहद सिंपल दिखने वाली ये ड्रेस उनकी संस्कृति को दिखाती है.



6.घोड़े पर आती हैं दुल्हन

घोड़े पर आती हैं दुल्हन
6/10

गोरानी लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं. उनके ट्रेडिशन में पेगन के एलिमेंट्स भी शामिल होते हैं. इनमें दुल्हन को सफेद घोड़े पर लेकर आते हैं. एक स्कार्फ से उनका चेहरा छिपाया जाता है और एक सुंदर और सजा हुआ छाता दिया जाता है.



7.सुंदर आंदेन पहनती हैं पेरू की दुल्हन

सुंदर आंदेन पहनती हैं पेरू की दुल्हन
7/10

यहां दुल्हन खूबसूरत बुनाई वाले कोट और हैट पहनती हैं. इनके कपड़े चमकदार और डार्क कलर के होते हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए खास स्कर्ट और पोंचू बनाया जाता है.



8.चेहरे पर की जाती है पेंटिंग

चेहरे पर की जाती है पेंटिंग
8/10

बुल्गारिया में दुल्हन के चेहरे पर फेस पेंटिंग की जाती है. यह उनकी सालों पुरानी परंपरा है. इसमें चेहरे को अलग-अलग तरह से सजाया जाता है.



9.ट्रेडिशनल लुक

ट्रेडिशनल लुक
9/10

कीनिया में दुल्हनों को बेहद पारंपरिक तरीके से सजाया जाता है. उन्हें बीड्स की जूलरी पहनाई जाती है.



10.हैट होती है सबसे खास

हैट होती है सबसे खास
10/10

जर्मनी की दुल्हन के लुक में उनकी हैट बेहद खास होती है. जूलरी केनाम पर कानों में ईयर रिंग पहनाए जाते हैं. बाकी सभी एक्सपेरिमेंट ड्रेस पर ही किए जाते हैं.



LIVE COVERAGE