क्या है 'ऑक्‍टोपस वॉर'? ईरान और इजरायल के बीच हो चुकी है जिसकी शुरुआत, देखें Photos

ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से प्रॉक्सी युद्ध चलता आ रहा है. दोनों ही अब सीधी लड़ाई में आ चुके हैं. इजरायल की तरफ से ईरान के सहयोगी देशों और संगठनों पर हमले किए गए. जवाब में ईरान की ओर से इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें छोड़ी गईं. दोनों देशों के बीच अब ऑक्‍टोपस युद्ध की स्थिति बन गई है.

आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 11, 2024, 12:33 PM IST

1

ईरान और इजरायल के बीच का युद्ध अपने ऊरुज पर है. इजरायल की तरफ से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर जमकर हमले किए जा रहे हैं. इन्हीं हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह की मौत हो गई. साथ ही इजरायल ने यमन के ईरान समर्थित हौती बागियों पर भी खूब हमले किए.

2

इसके बाद वहां ईरान की तरफ से 200  मिसाइलें दागी गईं. ईरान के इस हमले के बाद लगा था कि इजरायल इसका तुरंत पलटवार करेगा, जो कि देखने को नहीं मिला. इजरायल फिलहाल अपनी जमीन की सुरक्षा में ज्यादा ध्यान दे रहा है, साथ ही वो लेबनान, इराक, सिरिया और यमन में हमला करने में व्यस्त है. 
 

3

इजरायल की ओर से ईरान को खूब धमकी दी गई. बावजूद इसके कोई अटैक नहीं किया गया. इसको लेकर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान एक बड़ी रणनीति के तहत इजरायल को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. 

4

दरअसल वो इजरायल को ऑक्‍टोपस वॉर के तहत उलझाए रखना चाहता है. इसके तहत वो इजरायल पर लगातार इराक, यमन, लेबनान और गाजा से हमले करवा रहा है. इस तरह से इजरायल के लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि वो इन हमलों से अपनी जमीन को बचाए या ईरान पर हमला करे.

5

ईरान ऑक्‍टोपस युद्ध के नीति के तहत अरब नागरिकों के भीतर कट्टरवाद भरकर उन्हें इजरायल की जमीन पर अटैक करने की तैयारी करवा रहा है. हालंकि इजरायल की ओर से इसके खिलाफ खास स्ट्रेटेजिक मैकेनिज्म विकसित की जा चुकी है. अब ये युद्ध अपने अगले पड़ाव पर किस नई रणनीतियों के तहत लड़ा जाएगा, इसका पता भविष्य में ही लग पाएगा.