कौन हैं श्रीलंका की महिला प्रधानमंत्री Harini Amarasuriya, Delhi University से क्या है खास नाता, देखें 10 Photos

Who is Harini Amarsuriya: श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी हरिनी अमरसूर्या को सौंपी है. हरिनी ने शपथग्रहण कर ली है और श्रीलंका की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने का इतिहास रच दिया है. उनका भारत से गहरा नाता रहा है.

कुलदीप पंवार | Updated: Sep 25, 2024, 07:02 PM IST

1

श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के तौर पर हरिनी अमरसूर्या ने शपथ ग्रहण की है. वे एकेडमिशियन से पॉलीटिशियन बनी हैं.

2

हरिनी अमरसूर्या को नई सरकार में प्रधानमंत्री पद के अलावा न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य व निवेश से जुड़े मंत्रालय भी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

3

हरिनी अमरसूर्या का जन्म 6 मार्च, 1970 को हुआ था. वे पिछले 25 साल में श्रीलंका के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति पद पर पहुंचीं पहली महिला हैं.

4

हरिनी श्रीलंका की महज दूसरी महिला प्रधानमंत्री भी हैं. श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री 21 जुलाई, 1960 को सिरीमावो भंडारनायके बनी थीं, जिनका कार्यकाल साल 2,000 तक चला था. 

5

54 साल की हरिनी अमरसूर्या का दिल्ली यूनिवर्सिटी से खास नाता रहा है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से साल 1991 से 1994 तक पढ़ाई की है और समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

6

समाजशास्त्र में हिंदू कॉलेज से BA की डिग्री लेने के बाद हरिनी ने यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग (University of Edinburgh) से एप्लाइड एंथ्रोपोलोजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज में MA किया है. इसके बाद उन्होंने सोशल एंथ्रोपोलोजी में PhD की है.

7

हरिनी अमरसूर्या पहली बार साल 2020 में नेशनल पीपुल्स पॉवर (NPP) पार्टी की तरफ से श्रीलंका की संसद की सदस्य बनी थीं.

8

हरिनी अमरसूर्या पेशे से लेक्चरर हैं, लेकिन वे खुद को शिक्षक से पहले सामाजिक कार्यकर्ता मानती हैं. इसमें वे हिंदू कॉलेज का योगदान मानती हैं.

9

श्रीलंका की संसद की वेबसाइट के मुताबिक, 9वीं संसद के दौरान हरिनी 269 दिन सदन में पहुंची थीं, जबकि 120 दिन अनुपस्थित रही थीं. वे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मशहूर हैं.

10

हरिनी अमरसूर्या के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. वे श्रीलंका की पहली ऐसी नेता हैं, जो एकेडमीशियन से राजनेता बनकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं.