Saudi Arabia में बना इतिहास, पहली बार महिलाओं ने किया यह खास काम

महिलाओं पर सख्त पाबंदी लगाने वाले देशों में सऊदी अरब भी है. सऊदी अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रहा है और इसी क्रम में महिलाओं को नए अधिकार मिल रहे हैं.

सऊदी अरब में महिलाओं को लंबे संघर्ष के बाद ड्राइविंग का अधिकार मिला. आज का दिन वहां की महिलाओं के लिए और भी यादगार है क्योंकि पहली बार ऊंटों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. ऊंटो के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को 'Ships Of The Desert' कहते हैं. किंग अब्देलअजीज फेस्टिवल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

पहली बार महिलाओं ने लिया हिस्सा

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस लगातार देश की रूढ़िवादी छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार पहली बार ऊंटों के लिए आयोजित होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.

रूमा रेगिस्तान में आयोजित हुई प्रतियोगिता 

प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रियाद के उत्तर में रूमा रेगिस्तान में हुआ. महिलाओं को घोड़े पर सवार घुड़सवारी करते देखना सऊदी के परिवेश में बहुत रोमांचक है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व और उत्साह की बात है.

जीतने वाली महिलाओं को मिली करोड़ों की प्राइज मनी

महिलाओं के इवेंट में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा और टॉप 5 महिला प्रतिभागियों को इनाम के तौर पर 1 मिलियन रियाल (19 करोड़ से ज्यादा रुपये) की राशि ईनाम में मिली. 

पर्दे में ही महिलाओं ने की घुड़सवारी

महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने देश के नियमों के अनुसार ही सार्वजनिक स्थान पर पर्दा कर रखा था. प्रतियोगी महिलाओं के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाएं भी पर्दे में थीं. हालांकि, हिजाब, स्कार्फ वगैरह के बाद भी महिलाओं की खुशी और उत्साह साफ नजर आ रही थी.

ऊंटो की खूबसूरती को कई पैमाने पर परखा जाता है

यह प्रतियोगित ऊंटों की खूबसूरती पर आधारित है. इसमें ऊंटों की सुंदरता और स्वास्थ्य के कई पैमाने होते हैं. उनकी त्वचा की बनावट, स्वास्थ्य, शारीरिक संरचना के साथ होंठ, गर्दन और कूबड़ को विशेष महत्व दिया जाता है.

तस्वीरें: सऊदी गैजेट्स से ली गई हैं साभार