यह है दुनिया का सबसे पुराना होटल, Guinness World Records में दर्ज है नाम

आपने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक होटल देखे होंगे लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे पुराने होटल के बारे में जानते हैं?

जापान के 'निशियामा ओनसेन कियूनकन' नामक होटल को दुनिया के सबसे पुराने होटल के रूप में जाना जाता है. 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

कहा जाता है यह होटल आज भी अपने इतिहास को बरकरार रखे हुए है. यही नहीं, इस होटल का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है.

52वीं पीढ़ी चला रही है होटल

जानकारी के अनुसार, निशियामा ओनसेन कियूनकन का निर्माण वर्ष 705 में फुजिवारा महितो नाम के व्यक्ति ने करवाया था. सदियों पहले बना यह होटल आज भी चल रहा है. करीब 1300 साल पुराने इस होटल को आज उनके परिवार की 52वीं पीढ़ी चला रही है.

गरम झरने हैं खासियत

यह होटल अपने आलीशान गर्म झरनों के लिए भी जाना जाता है. होटल को देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहां इकट्ठा होते हैं. इसके अलावा मशहूर हस्तियां भी होटल में आती रहती हैं.

33 हजार रुपये है एक रात का किराया

होटल में कुल 37 कमरे हैं जिसका एक रात का किराया करीब 33 हजार रुपये है. समय-समय पर इस होटल का नवीनीकरण होता रहता है. आखिरी बार साल 1997 में इसका नवीनीकरण किया गया था.
 

मन मोह लेगा खूबसूरत नजारा

प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच स्थित इस होटल के एक तरफ घना जंगल है तो दूसरी तरफ एक खूबसूरत नदी बहती है. लोग इन्हीं नजारों को देखने के लिए यहां दूर दूर से आते हैं.