कोरोना काल के बाद ये होंगे दुनिया के 5 सबसे सुरक्षित शहर, इनमें से भारत का कोई नहीं

कोरोना महामारी के दौर में दुनिया भर के लोगों कई तरह की मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वायरस से सुरक्षा देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

कोरोना महामारी के दौर में दुनिया भर के लोगों कई तरह की मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वायरस से सुरक्षा देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) चिंता बढ़ा रहा है. बीच इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने 2021 का सेफ सिटीज इंडेक्स जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि कोरोना काल के बाद दुनिया के कौन से शहर सबसे ज्यादा सुरक्षित होंगे. इस लिस्ट में यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, पूर्वी एशिया, के शहर हैं लेकिन भारत का कोई भी देश शामिल नहीं है. इस लिस्ट में जो शहर शामिल हैं उन्होंने खुद को आने वाले समय के लिए तैयार कर लिया है.

कोपेनहेगन

इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट की 2021 सेफ सिटीज इंडेक्स लिस्ट में सबसे पहला नंबर मिला है डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन का. यहां पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशीलता बरती जाती है. इसके अलावा डेनमार्क सबसे कम भ्रष्ट देशों में गिना जाता है, इसका फायदा भी कोपेनहेगन को मिला है. वही, कोविड टेस्टिंग के लिए चलाए गए शानदार कैंपेन के लिए भी कोपेनहेगन एक बेहतरीन उदाहरण बना था.

टोरोंटो

कनाडा का सबसे बड़ा शहर टोरोंटो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. यहां पर भी पर्यावरण सुरक्षा को लेकर काफी प्रयास किए गए हैं. बताया जाता है कि शहर में समावेशी संस्कृति होने के बावजूद भी काफी सुरक्षा से भरा माहौल है. यहां विदेशी होना आम बात है और लोग खुले दिमाग के हैं.
 

सिंगापुर

दुनिया के आकर्षक देशों में से एक सिंगापुर, कानून के मामले में बेहद सख्त है. यहां पर डिजिटल सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ध्यान दिया जाता है, इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट की 2021 सेफ सिटीज इंडेक्स लिस्ट में सिंगापुर तीसरे नंबर पर है. यहां पर दुनिया की सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन दर है. इसके अलावा अभी तक ये जगह ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की चपेट में नहीं आई है.
 

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी (Sydney) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. स्वास्थ्य सुरक्षा के मामले में सिडनी टॉप 10 सिटीज में गिना जाता है. कोरोना फैलने के दौरान ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे पहले देशों में से एक था जिसने अपनी सीमाओं को लॉक कर दिया था और कोरोना के दौरान और सख्त लॉकडाउन लगाया था. यही कारण है कि यहां पर मृत्यु दर भी काफी कम था. 
 

टोक्यो

जापान की राजधानी टोक्यो इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. ये शहर अपने स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक की वजह से इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें महामारी से निपटने की तैयारी से लेकर मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर पूरी तरह से ध्यान दिया गया है. ओलंपिक आयोजन के बाद भी ये शहर कोविड से तेजी से उबर गया था. यही कारण है कि सितंबर महीने से ही यहां पर पाबंदियां हटनी शुरू हो गई थीं.