डीएनए हिंदीः रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के बाद रूस दुनिया का ऐसा देश बन गया है जिस पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए हैं. न्यूयॉर्क की प्रतिबंधों पर नजर रखने वाली साइट Castellum.AI के मुताबिक सबसे पहले US और उसके सहयोगियों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए. पुतिन द्वारा Donetsk और Luhansk को स्वतंत्र घोषित करने के एक दिन बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे. 24 फरवरी को Russia ने यूक्रेन पर हमला बोला जिसके बाद रूस पर सैकड़ों नए प्रतबिंध लगाए गए. पढे़ं पुष्पेंद्र कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: जंग में जाने के लिए क्रैश कोर्स कर रहे हैं यूक्रेनी नागरिक, एक लाख से ज्यादा लोगों ने ली ट्रेनिंग
ईरान को पछाड़कर बना रूस नंबर वन
साइट के मुताबिक 22 फरवरी से पहले ही रूस पर 2,754 प्रतिबंध थे. यूक्रेन पर हमले के बाद 2,778 नए प्रतिबंध लगाए गए. जिसके बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों की कुल संख्या बढ़कर हो गई 5,532. इसी के साथ रूस ने 3,616 प्रतिबंधों वाले ईरान को पछाड़ते हुए नंबर वन की पॉजिशन हासिल की. प्रतिबंधों के मामले में रूस और ईरान के बाद तीसरे नंबर पर 2,608 प्रतिबंधों के साथ सीरिया है तो चौथे नंबर पर 2,077 प्रतिबंधों के साथ नॉर्थ कोरिया.
यह भी पढ़ेंः क्या भारत के रूस से S-400 मिसाइल खरीदने पर लगेगा बैन? इस अमेरिकी सांसद ने कही बड़ी बात
स्विटजरलैंड ने लगाए रूस पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध
साइट के मुताबिक स्विटजरलैंड ने रूस पर सबसे ज्यादा 568 प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपियन यूनियन ने 518, कनाडा ने 454, ऑस्ट्रेलिया ने 413 प्रतिबंध लगाए हैं. जबकि अमेरिका रूस पर प्रतिबंध लागने के मामले में 5वें नंबर पर है. अमेरिका ने रशिया पर 243 प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं ब्रिटेन और जापान ने सिर्फ 35 प्रतिबंध लगाए हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)