Afghanistan में रोजी रोटी पर आफत! पूर्व वित्त मंत्री Khalid Payenda चला रहे वाशिंगटन में Uber Cab

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 21, 2022, 04:00 PM IST

Khalid Payenda is driving Uber in Washington 

कभी काबुल में 6 बिलियन डॉलर का बजट पेश करने वाले अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री अब अपना घर चलाने के लिए ड्राइवर बन गए हैं.

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद कई लोगों की जिंदगी बदल गई. कई लोग अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं. इन्हीं में एक नाम Khalid Payenda का है. खालिद पाएंदा अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री हैं जो अब जिंदगी गुजारने के लिए ऊबर कैब चला रहे हैं. द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कभी काबुल में 6 बिलियन डॉलर का बजट पेश करने वाले अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री अब अपना घर चलाने के लिए वाशिंगटन डीसी में Uber Cab चला रहे हैं. पिछले साल अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से ठीक पहले खालिद ने देश छोड़ दिया था.

खालिद ने ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि वह अफगानिस्तान के तालिबान अधिग्रहण के लिए अमेरिकियों को जिम्मेदार मानते हैं. दो दशक की जंग के बाद अगस्त 2021 में अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापस अपने वतन लौट गए थे. अफगानिस्तान पर तालिबान के कंट्रोल के महीनों पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने फरवरी 2020 में आतंकी ग्रुप के साथ एक सशर्त शांति समझौता साइन किया था. इसमें 14 महीनों में अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकालने का वादा भी शामिल था.

खालिद बताते हैं कि तालिबान के कब्जे के कुछ दिन पहले उन्होंने अफगानिस्तान के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, लेबनान की एक कंपनी की पेमेंट नहीं हो पाई थी और इसी वजह से राष्ट्रपति गनी मुझसे नाराज थे. उन्होंने मुझे खूब खरीखोटी सुनाई थी. खालिद का परिवार अगस्त के पहले हफ्ते में ही अफगानिस्तान से अमेरिका पहुंच चुका था. 

‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ से बातचीत में खालिद ने बताया, ‘अगले दो दिन में मुझे 50 ट्रिप्स पूरी करनी हैं. इसके बदले मुझे 95 डॉलर का बोनस मिलेगा. उन्होंने बताया कि घर में पत्नी और चार बच्चे हैं. कुछ सेविंग्स थीं. उससे भी काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

1- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा Boeing 737 विमान क्रैश, देखें Video

2- Hong Kong ने भारत समेत इन 9 देशों से हटाया फ्लाइट प्रतिबंध, 1 अप्रैल से होगा लागू

अफगानिस्तान