डीएनए हिंदी: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. मॉन्टेरे पार्क में चाइनीज लूनर न्यू ईयर (Chinese lunar New year) सेलिब्रेशन के दौरान एक शख्स ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें 10 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है. जबकि 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के पास मॉन्टेरे पार्क के पास बड़ी फायरिंग हुई. यहां चीनी लूनर न्यू ईयर (lunar New year) के सेलिब्रेशन के लिए हजारों लोग जमा हुए थे. तभी अचानक रात करीब 10 बजे फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में कम से कम 26 से ज्यादा गोली लग गई. जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है. मॉन्टेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन लगभग 11 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें- मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट हुआ प्लेन
पुलिस पर की गई थी फायरिंग
अमेरिका में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अमेरिका के इंडियाना वॉलमार्ट स्टोर में एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग की थी. हालांकि, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी मार गिराया था. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था. इवांसविले पुलिस विभाग की सार्जेंट एना ग्रे ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान रोनाल्ड रे मोस्ले के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि मोस्ले पहले दक्षिण पश्चिम इंडियाना में शहर में स्टोर पर काम करता था.
ये भी पढ़ें- फाइजर वैक्सीन पर पूछा सवाल तो WEF में नजरअंदाज कर गए CEO, जानिए क्यों
अधिकारी टेलर मेरिस ने बताया कि रात मोस्ले की गोलीबारी के दौरान एक महिला कर्मचारी फंस गई थी. पुलिस ने पीड़िता के नाम या उम्र का खुलासा नहीं किया है. इवांसविले पुलिस विभाग की सार्जेंट एना ग्रे ने ‘डब्ल्यूएफआईई-टीवी’ को बताया गुरुवार की रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. ग्रे ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रात लगभग 10 बजे जवाबी कार्रवाई की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.