Firing in America: फिर अंधाधुंध फायरिंग से दहला अमेरिका, इंडियाना में हमलावर सहित 4 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 18, 2022, 09:12 AM IST

अमेरिका में लगभग हर दिन हो रही हैं गोलीबारी की घटनाएं

Firing in America: अमेरिका के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. हमलावर को पुलिस ने मार गिराया.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में फायरिंग (America Firing) की घटनाएं थम नहीं रही हैं. US के इंडियाना में ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां एक हमलावर ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि हमलावर को भी मौके पर ढेर कर दिया.

इंडियाना में ग्रीनवुड के मेयर मार्क मायर्स ने एक बयान में रविवार को कहा, 'रविवार शाम ग्रीनवुड पार्क मॉल में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलिया बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. ' मायर्स ने कहा कि हमलावर को बंदूकधारी को एक सशस्त्र व्यक्ति ने गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.

गोलीबारी से सहमे मृतकों के परिजन
ग्रीनवुड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करते हुए शूटिंग के गवाहों से जानकारी देने के लिए विभाग से संपर्क करने के लिए कहा गया है. पुलिस ने कहा कि ऐसी वारदात चिंता का कारण बनती जा रही है. निश्चित तौर पर ये ठीक नहीं है. मृतकों के परिजन इस घटना के बाद डरे हुए हैं. घायलों का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: Joe Biden Viral Video: साइकिल से गिर पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति, फिर दिया ऐसा रिएक्शन

वॉशिंगटन DC में भी हुई थी गोलीबारी
इससे पहले वॉशिंगटन डीसी में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान गोलीबारी की खबर सामने आई थी. यहां गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (Metropolitan Police Department) के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14वीं और यू स्ट्रीट पर शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई. शूटिंग के वीडियो में अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.