डीएनए हिंदी: भारत की साख दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. आने वाले समय में भारत दुनिया के सुपरपावर (Super Power) देशों में शामिल होगा. इसके संकेत अमेरिका भी दे रहा है. व्हाइट हाउस के बड़े अधिकारी कर्ट कैंपबेल ने गुरुवार कहा कि भारत, अमेरिका (America) का एक सहयोगी देश नहीं, बल्कि एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध जितनी तेजी से मजबूत और गहरे हुए हैं वैसा किसी भी अन्य द्विपक्षीय संबंध के साथ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध केवल चीन को लेकर चिंता के कारण नहीं बने हैं.
भारत-अमेरिका के रिश्ते गहरे हुए
ऐस्पन सिक्योरिटी फोरम की एक बैठक में भारत के संदर्भ में किए एक सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस के एशिया मामलों के कॉर्डिनेटर कर्ट कैंपबेल ने कहा कि उनका मानना है कि 21वीं सदी में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. यह एक फैक्ट है कि मैंने पिछले 20 साल में अमेरिका और भारत जैसे कोई द्विपक्षीय संबंध नहीं देखे जो इतनी तेजी से गहरे और मजबूत हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान ने पार कीं क्रूरता की हदें, महिलाओं पर सरेआम बरसाए कोड़े
उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपनी क्षमता का और इस्तेमाल करने की जरूरत है और टेक्नोलॉजी व अन्य मुद्दों पर एक साथ काम करते हुए लोगों के बीच आपसी संपर्क कायम करने की आवश्यकता है. कैंपबेल ने कहा, ‘भारत, अमेरिका का एक सहयोगी नहीं होगा. वह एक स्वतंत्र, शक्तिशाली देश बनने की इच्छा रखता है और वह एक और महान शक्ति बनकर उभरेगा.’
ये भी पढ़ें- बेशर्मी पर उतरी ईरानी सेना, महिलाओं के चेहरे, ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट पर मार रही है गोली
चीन को लेकर कही ये बात
कैंपबेल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें कुछ महत्वाकांक्षा होनी चाहिए. हमें उन क्षेत्रों पर गौर करना चाहिए, जहां हम एक साथ काम कर सकते हैं. इनमें अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है. हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. अगर आप पिछले 20 सालों पर नजर डालेंगे और उन बाधाओं पर गौर करेंगे जिन्हें पार किया गया और हमारे दोनों पक्षों के बीच संबंधों की गहराई देखेंगे तो यह उल्लेखनीय है.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत-अमेरिका संबंध केवल चीन को लेकर चिंता के कारण नहीं बने हैं. कैंपबेल ने कहा, ‘‘ये हमारे समाजों के बीच महत्वपूर्ण तालमेल पर आधारित हैं.’’
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.