Ankara Terror Attack: Turkey की राजधानी में आतंकी हमला, एयरोस्पेस इंडस्ट्री को बनाया बम धमाके से निशाना, कई लोगों की मौत

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 23, 2024, 07:54 PM IST

Turkey एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर में बम फटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है. हालांकि DNA Hindi इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Ankara Terror Attack: तुर्किए की राजधानी अंकारा में आतंकी अब भी टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर के अंदर मौजूद बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बल मौके पर रवाना कर दिए गए हैं.

Ankara Terror Attack: तुर्किए की राजधानी अंकारा में बुधवार देर शाम (भारतीय समयानुसार) आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर है. आतंकियों ने अंकारा में टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. आतंकियों के हमले के बाद एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर में बड़ा बम धमाका हुआ है. तुर्किए के गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है और बताया है कि सुरक्षा बलों और इमरजेंसी सेवाओं को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया गया है. हालांकि आतंकी अब भी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंदर ही मौजूद बताए जा रहे हैं.

आतंकी कर रहे हैं अंधाधुंध फायरिंग
Reuters ने तुर्किए के गृह मंत्रालय के हवाले से आतंकी हमले की पुष्टि की है. गृह मंत्री अली येर्लीकाया ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'अंकारा के काहरामनकजान इलाके में TUSAS परिसर में आतंकी हमला हुआ है. दुर्भाग्य से इस हमले में कई लोगों मारे गए हैं और घायल हुए हैं.' रॉयटर्स ने लिखा है कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में TUSAS परिसर में बड़ा बम धमाका होने का दावा किया गया है. साथ ही मौके पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर फायरिंग के वीडियो भी सामने आए हैं. रॉयटर्स ने सरकारी न्यूज एजेंसी एनादोलू के हवाले से बताया है कि अब तक धमाके और फायरिंक का कारण सामने नहीं आया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे आत्मघाती हमला बताया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को मौके पर भेज दिया गया है.

सरकारी टीवी पर दिख रहा है धमाके से हुआ नुकसान
सरकारी टीवी पर प्रसारित घटनास्थल की फुटेज में पार्किंग एरिया के करीब धमाके से एक गेट के क्षतिग्रस्त होने के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग दिख रही है. बता दें कि TUSAS तुर्किए की सबसे अहम डिफेंस व एविएशन कंपनी है. तुर्किए का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान KAAN यहीं पर बनाया जाता है. इसके अलावा भी TUSAS में कई अहम उपकरणों का उत्पादन होता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.