कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में फिर उत्पात, खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

अभिषेक शुक्ल | Updated:Jan 05, 2024, 10:07 AM IST

Vijay’s Sherawali Temple in Hayward.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि वह मंदिर के नेताओं और अल्मेडा पुलिस विभाग और सिविल राइट डिपार्टमेंट के संपर्क में है.

डीएनए हिंदी: हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने हमला बोला है. उपद्रवियों ने दीवारों पर अलग-अलग आकृतियां बना दी हैं और दीवारों को रंग दिया है. कैलिफोर्निया में स्वामीनारायण मंदिर में हुए उपद्रव के बाद अब यह वारदात सामने आई है.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने X पर लिखा है कि खालिस्तानी समर्थकों ने दीवारों पर आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं. उन्होंने एक और हिंदू मंदिर पर धावा बोला है. हेवार्ड, सीए में विजय के शेरावाली मंदिर को तब निशाना बनाया गया है, जब स्वामीनारायण मंदिर पर ठीक दो सप्ताह पहले हमला बोला गया था. उसी इलाके में एक शिव दुर्गा मंदिर में चोरी हुई थी.

अधिकारियों के संपर्क में है हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन 
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि वह मंदिर के नेताओं और अल्मेडा पुलिस विभाग और नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में है. पिछले महीने अमेरिकी विदेश विभाग ने कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा की थी. नेवार्क पुलिस डिपार्टमेंट ने जब आरोपियों पर एक्शन लिया तो HAF ने शुक्रिया कहा था.

इसे भी पढ़ें- Model Divya Pahuja murder: होटल मालिक के साथ लिव इन में थी दिव्या, मर्डर मिस्ट्री में हैरान करने वाले खुलासे

खालिस्तानियों ने बोला है मंदिर पर हमला
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा करते हैं. हम नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का स्वागत करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए. यह बयान कैलिफोर्निया के नेवार्क में संदिग्ध खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित करने के बाद आया है. 23 दिसंबर को सामने आई इस घटना में हिंदू मंदिर की बाहरी दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे और मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव का जल्द हो सकता है ऐलान, EC करेगा राज्यों का दौरा

विदेश मंत्रालय ने जाहिर किया आक्रोश
मंदिर के प्रवक्ता भार्गव रावल ने कहा,'मंदिर के नजदीक रहने वाले एक श्रद्धालु ने इमारत की बाहरी दीवार पर काली स्याही में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे देखे और स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि भारत के बाहर चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को ऐसी जगह नहीं मिलनी चाहिए. नेवार्क पुलिस ने कहा है कि इसके खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hindu temple California pro-Khalistan Hindu American Foundation