Blast in China: चीन (China) में बीजिंग (Beijing) के नजदीक एक शहर की एक इमारत में भीषण विस्फोट हुआ है. विस्फोट के बाद कम से कम एक शख्स की मौत हुई है, वहीं अन्य 22 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे हैं. सानहे शहर में स्थित इमारत में बुधवार सुबह विस्फोट हुआ है.
कहां हुआ है हादसा?
लैंगफैंग फायर रेस्क्यू डिटैचमेंट ने कहा कि ज़ियाओ झान गे ज़ुआंग गांव में ज़ुयुआन स्ट्रीट और यिंगबिन रोड के चौराहे के पास स्थित एक दुकान में भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- Noida: गौर सिटी के पास कई दुकानों में लगी भीषण आग, धुएं से पटा आसमान
मौके पर पहुंची दमकल की 36 गाड़ियां
दमकल विभाग ने कहा है कि घटनास्थल पर 36 गाड़ियां मौके पर पहुंचे हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कभी चलाते थे मनोहर लाल खट्टर की कार, अब बने मुख्यमंत्री, कैसे हुई Nayab Saini की ताजपोशी?
धुएं से पटा पूरा इलाका
विस्फोट के बाद हर तरफ धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. इसका ए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में तबाह इमारत के बाहरी हिस्से और आसपास की सड़कों पर बिखरी कई क्षतिग्रस्त कारें और कांच का मलबा दिखाया गया. विस्फोट सांस्कृतिक भवन के पास हुआ है. (इनपुट: AP)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.