डीएनए हिंदी: 60 वर्षीय घिसलेन मैक्सवेल को छह में से पांच मामलों में दोषी ठहराया गया है जिसमें यौन तस्करी का भी एक मामला है. इन मामलों में मैक्सवेल को 65 साल तक की जेल हो सकती है. बीते बुधवार को घिसलेन मैक्सवेल को अमेरिकी अदालत ने दिवंगत फाइनेंसर जैफ्री एडवर्ड एपस्टीन को कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करने में मदद करने का दोषी पाया है. मैक्सवेल पर एक 14 साल की बच्ची को अवैध यौन कृत्यों के लिए अपने साथ यात्रा पर ले जाने का दोषी पाया गया है. कोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैक्सवेल ने इन लड़कियों को एपस्टीन के साथ एक सहज संबंध बनाने के लिए तैयार किया. मालूम हो कि यौन शोषण और तस्करी के आरोपी 66 जैफ्री एपस्टीन अरबपति था और जेल में 10 अगस्त 2019 को जेल में मृत पाया गया था.
ब्रिटिश सोशलाइट घिसलेन मैक्सवेल ब्रिटेन के एक प्रमुख पब्लिशिंग हाऊस और डेली मिरर टेब्लॉयड के मालिक रहे रोबर्ट मैक्सवेल की बेटी हैं. (जूरी के 12 सदस्यों में से छह ने मैक्सवेल की सजा के पक्ष में मतदान किया जबकि पांच ने इसके खिलाफ मतदान किया. इस घटना के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व ब्रिटिश पत्रकार रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी घिसलिन मैक्सवेल को अब कारावास का सामना करना पड़ सकता है)
#MeToo आंदोलन के सबसे ही हाई प्रोफाइल मामलों में से एक रहे बच्चों के यौन शोषण के इस मामले में जूरी ने मैक्सवेल के खिलाफ चार महिलाओं की भावनात्मक और सच्ची गवाही सुनी जिसमें इन महिलाओं ने एप्सटीन द्वारा उनके साथ किये दुर्व्यवहार में मैक्सवेल को भी बराबर का भागीदार बताया. चार में से तीन महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि मैक्सवेल ने खुद उनके नंगे स्तनों को छुआ या उनके साथ हुए दुर्व्यवहार में शामिल हुई थी. यह दुर्व्यवहार अक्सर मसाज के रूप में शुरू होता था.
मैक्सवेल के वकीलों ने महिलाओं की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया. उनका आरोप था कि इन महिलाओं ने एपस्टीन के पीड़ितों के लिए मुआवजे के फंड से मिलियन-डॉलर का अवार्ड प्राप्त किया. इस पर महिलाओं ने कहा कि पैसा कभी उस जख्म को नहीं भर सकेगा जो मैक्सवेल और एपस्टीन ने उनके साथ किया था. कैरोलिन नाम की महिला ने कोर्ट में दी अपनी गवाही में बताया कि २००२ में जब वह 14 साल की थी तब मैक्सवेल ने एपस्टीन की मालिश करवाने के लिए उसे तैयार करते हुए उसके नंगे स्तनों और नितम्बों को छुआ था वहीं दूसरी तरफ मैक्सवेल के वकील बॉबी स्टर्नहेम ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव पक्ष कोर्ट के इस फैसले से निराश है.सुनवाई के बाद मैक्सवेल वापिस ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) में जाएगी जहां उसे जुलाई 2020 से अलग-थलग रखा गया है.
60 वर्षीय मैक्सवेल पर 1994 और 2004 के बीच अपने पूर्व प्रेमी एपस्टीन के लिए चार कम उम्र की लड़कियों को भर्ती करने और गलत कामों में लिए तैयार करने का आरोप लगाया गया था. 1990 के दशक में घिसलेन मैक्सवेल ने एपस्टीन को कई वर्षों तक डेट किया था. उस दौरान यह जोड़ी सोसाइटी की पार्टियों में शामिल हुआ करती थी और शानदार निजी जेट पर यात्राओं के लिए मशहूर थी.
मुकदमे के दौरान जूरी सदस्यों को वो बैंक रिकॉर्ड दिखाए गए जिनसे यह पता चलता है कि एपस्टीन ने वर्षों तक मैक्सवेल को लाखों डॉलर दिए थे. मैक्सवेल एपस्टीन को खुश करने के लिए और उसकी अय्याशी भरी जीवनशैली को बनाए रखने के लिए हर सीमा तक जा सकती थी. साथ ही कोर्ट में एक हरे रंग की मसाज करने की मेज भी पेश की गई जिसे 2005 में एपस्टीन के फ्लोरिडा स्टेट से जब्त किया गया था. गवाही देने वाली महिलाओं ने बताया कि एपस्टीन इसी मेज पर लेटकर कम उम्र की लड़कियों से मालिस करवाया करता था.