होटल ने की गलती और अमेरिका में फंस गए ब्रिटेन के 42 स्टूडेंट, क्या है पूरा केस? पढ़ें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 01, 2023, 08:08 AM IST

ब्रिटिश पासपोर्ट.

बर्र बीकन स्कूल के छात्र न्यू हैम्पशायर की ट्रिप पर गए थे. उन्हें होटल मैनेजमेंट ने बताया कि उनके पासपोर्ट होटल मैनेजमेंट ने फाड़ दिए हैं.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के वाल्सॉल में एक स्कूल के 42 छात्र अमेरिका में बुरी तरह फंस गए थे. जिस होटल में उन्होंने ठहरकर ट्रिप मानाने का फैसला किया था, उसी होटल की गलती से उनकी जान आफत में फंस गई थी. होटल मैनेजमेंट ने छात्रों का पासपोर्ट गलती से काट दिया था. छात्रों को मैनेजमेंट ने यह जानकारी दी तो वे सन्न रह गए. विदेश में फंसे छात्रों को कुछ नजर नहीं आ रहा था. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बर्र बीकन स्कूल के छात्र न्यू हैम्पशायर में ट्रिप पर गए थे. होटल मैनेजमेंट ने कहा कि उनके पासपोर्ट फाड़ दिए गए हैं. छात्र शनिवार को अपने घर लौटने वाले थे, तभी मैनेजमेंट ने उन्हें बताया कि उनके पासपोर्ट तो फाड़ दिए गए हैं. छात्रों को इमरजेंसी पासपोर्ट लेने के लिए 4 दिनों तक उसी होटल में ठहरना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- क्यों अपनी पत्नी के पैर छूता है ये बॉडी बिल्डर? Love Marriage करने पर घरवालों ने भी छोड़ा दिया था साथ

क्या है छात्रों के परिवार का रिएक्शन?

छात्रों में से एक की मां ने कहा कि वह इस खबर से हैरान है. स्कूल प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे छात्रों को सुरक्षित वापस लाएंगे. एक महिला ने कहा कि वास्तव में यह भयानक सदमा है. यह पहली बार है जब बेटा इतने दिनों तक दूर रहा हो. 

इसे भी पढ़ें- VIP नंबर की गाड़ी में चुरा लिए गमले, G20 सम्मेलन के लिए लाए गए थे फूल, वीडियो वायरल 

इमरजेसी पासपोर्ट छात्रों के लिए हुआ जारी

स्कूल मैनेजमेंट की कोशिशों के बाद छात्रों के लिए इमरजेंसी पासपोर्ट जारी किए गए. उन्होंने अधिकारियों और दूतावास से बात की तब जाकर बात बनी. होटल मैनेजमेंट की एक गलती की वजह से छात्र 4 दिन तक परेशान रहे. ब्रिटिश दूतावास ने ने सभी पासपोर्ट तैयार करके छात्रों तक पहुंचा दिया, जिसके बाद से बुधवार को अपने घर लौट सकेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Passport emergency passport hotel management USA