British PM Rishi Sunak के घर में घुसी तेज रफ्तार कार, एक्सीडेंट के बाद हुआ धमाका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2023, 11:10 AM IST

British PM Rishi Sunak

Britain के PM ऋषि सुनक के घर में कार के एक्सीडेंट होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी अलर्ट हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आई है. उनके घर और ऑफिस में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारीयों में हड़कंप मच गया. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि गुरुवार को लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) के फाटकों में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद कार चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद बड़ा धमाका भी हुआ था. 

लंदन का डाउनिंग स्ट्रीट दुनिया के प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यहीं पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का घर और कार्यालय मौजूद है. जानकारी के मुताबिक एक कार के गेट से टकरा जाने के बाद अधिकारियों ने व्हाइटहॉल रोड को बंद कर दिया. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में एक सफेद रंग की कार दिखाई दे रही है, जिसका बोनट खुला है, जो गेट के के पास खड़ी है. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना जानबूझकर की गई थी या महज एक हादसा है.

यह भी पढ़ें- स्कूल के हॉस्टल में छीना गया फोन तो 14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में लगा दी आग, 19 लोगों की गई जान

कार के ड्राइवर को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक संदिग्ध कार की टक्कर होने की पीएम ऋषि सुनक को रिपोर्ट दी गई है. पुलिस संदिग्ध को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ में जुटी है. ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटेन पुलिस ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को शाम लगभग चार बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर व्हाइटहॉल पर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार टकरा गई थी. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- 'अमेरिका भाग सकते हैं इमरान खान,' पाकिस्तान के मंत्री फैजल करीम का दावा, टेंशन में PTI समर्थक

घर में मौजूद ऋषि सुनक भी हो गए थे हैरान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुनक के घर के गेट से कार की टक्कर के बाद हड़कंप मच गया है. सुरक्षा कर्मी भी हैरान हैं कि आखिर इतनी सुरक्षित जगह पर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया. एक्सीडेंट की आवाज इतनी तेज थी कि घर में पीएम हाउस में मौजूद सुनक को भी परेशान कर दिया था. अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंच गए थे और थोड़ी ही देर में उन्होंने स्थिति को काबू में कर लिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.