British PM Selection: ऋषि सुनक बुकीज की पहली पसंद, जानिए सट्टा बाजार में किस ब्रिटिश नेता का कितना भाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 12, 2022, 10:47 PM IST

ब्रिटेन में राजनीतिक संकट का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा दे चुके हैं. अब नया पीएम चुना जा रहा है, जिसकी दौड़ में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक चल रहे हैं. सट्टा बाजार ने भी उन्हें आगे माना है.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में चल रही नए प्रधानमंत्री की तलाश में भारत वंशी राजनेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अब सट्टा बाजार की भी पहली पसंद बन गए हैं. बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के पद से इस्तीफा देने के बाद सुनाक को पहले से ही PM पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. यह दावा कितना मजबूत है, इसका अंदाजा ब्रिटिश ऑनलाइन सट्टा बाजार में उन्हें फेवरेट घोषित करने से भी लग गया है. पूर्वी अफ्रीका निवासी सुनक को बुकीज ने ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी (Conservative party) का नेतृत्व करने की दौड़ में सबसे आगे मानते हुए 1.6/1 का भाव दिया है.

पार्टी पोल में बेन वॉलेस को माना गया था फेवरेट

सुनक से पहले बेन वॉलेस (Ben Wallace) को फेवरेट माना गया था. उन्हें कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने एक पोल में अपनी पहली चॉइस माना था. हालांकि मौजूदा रक्षा मंत्री वॉलेस ने प्रधानमंत्री पद की होड़ में उतरने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद सुनाक को सभी ने अपना फेवरेट माना है.

Video: UK के पीएम पद के अगले दावेदार ऋषि सुनक, भारत से इनका क्या है रिश्ता?

सट्टा बाजार में किस नेता का है कितना भाव

यह भी पढ़ें- Viral हो रही है ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी की PHOTO, जानें क्या है इसका पूरा सच?

जॉनसन ने 7 जुलाई को दिया था इस्तीफा

मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को उस समय इस्तीफा दे दिया था, जब लगातार स्कैंडल सीरीज के बाद उन्होंने अपने सांसदों का विश्वास खो दिया. उनके इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए 11 लोगों ने अपना दावा ठोका था. इनमें सुनक और गोवा मूल की सुएला फर्नांडीस ब्रेवरमैन भी शामिल थे. ब्रेवरमैन अब भी सरकार में अटॉर्नी जनरल हैं, जबकि सुनक ने जॉनसन के विरोध में पिछले मंगलवार को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

दो पाकिस्तानी भी हैं पीएम पद की होड़ में शामिल

पीएम पद के लिए दावा ठोकने वाले 11 उम्मीदवारों में दो पाकिस्तानी मूल के लोग भी शामिल हैं. पिछले मंगलवार को इस्तीफा देने से पहले तक देश के स्वास्थ्य मंत्री रहे साजिद जाविद और 60 मंत्रियों के जॉनसन कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद विदेश मंत्रालय में टियर-3 लेवल के मंत्री बनाए गए रहमान चिश्ती ने भी प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया है.

आज रात बंद हो जाएंगे नामांकन

कंजरवेटिव पार्लियामेंट्री पार्टी की '1922 कमेटी' के चेयरमैन निकोलस ब्राडी ने सोमवार शाम को लंदन में घोषणा की थी कि नामांकन मंगलवार को बंद हो जाएंगे. यह कमेटी ही पीएम पद की रेस के नियम तय करती है. 

यह भी पढ़ें- क्या सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने पर भारत का Security Council में स्थायी सीट का दावा मजबूत होगा?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Britain Britain News Britain PM britain political crisis rishi sunak rishi sunak family